राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग चुनावों की तैयारी शुरू कर चुका है। जल्द ही तारीखों का ऐलान होगा। वहीं राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज़ का ओपिनियन पोल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया जा रहा है। इस ओपिनियन पोल के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 49, आम आदमी पार्टी (आप) को 16 और कांग्रेस को 05 सीटे मिल रही है।
Source: X
इस वीडियो को शेयर करते हुए जयपुर डायलॉग्स ने X (ट्विटर) पर लिखा कि ओपिनियन पोल में दिल्ली में भाजपा की भारी जीत की भविष्यवाणी
Source: X
वहीं मुकेश असाती भाजपा समर्थक ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि *ओपिनियन पोल में AAP को 16, काँग्रेस को 5 सीटें और BJP को 49 सीटों को अनुमान – ABP न्यूज़.*… @abhik__00 @Kumar1975Rajesh @capt_mishra @arya_raushni @Rohitjain2799 @MTaparia25 @sar402
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को शेयर कर ऐसा ही मिलता-जुलता दावा किया है।
फैक्ट चेक:
Source: X
इस वीडियो की सत्यता की जांच के लिए DFRAC ने X पर एबीपी न्यूज़ के अकाउंट को चेक किया। वहाँ हमें इस बारे में एक ट्वीट मिला। जिसमे इस ओपिनियन पोल को फेक बताते हुए कहा गया कि #FakeNewsAlert| abp न्यूज़ के नाम पर सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. इस तरह की कोई भी खबर/ओपिनियन पोल abp न्यूज़ द्वारा नहीं चलाया गया है. हम ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. आपसे अनुरोध है कि फर्जी खबरों से बचें और सही खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर ही भरोसा करें. #ABPNews #FakeNews
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो फेक है।