सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है जिसमें दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में 7 प्रतिशत हिंदूओं को 30 प्रतिशत सरकारी नौकरियां दी गई हैं।
एक यूजर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “बांग्लादेश में 7% हिंदुओं को 30% सरकारी नौकरियां मिलती हैं, जबकि भारत में 15% मुसलमानों को 2% सरकारी नौकरियां मिलती हैं।”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी ऐसे ही दावे किये हैं जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किया। हमें bd-pratidin की 22 जुलाई, 2019 की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके ए मोमन ने कहा कि बांग्लादेश में 25% सरकारी कर्मचारी धार्मिक अल्पसंख्यक हैं, जबकि बांग्लादेश में कुल आबादी में 12% धार्मिक अल्पसंख्यक हैं।
इसके अलावा abc.net.au की 13 अगस्त 2024 की रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश में 8 प्रतिशत हिंदू आबादी है।
वहीं Indianexpress की 15 अगस्त 2024 की रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश की 2022 की जनगणना में 13.1 मिलियन से अधिक हिंदुओं की गणना की गई, जो देश की आबादी का 7.96% है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि बांग्लादेश में 2022 जनगणना के मुताबिक लगभग 8 प्रतिशत हिंदू हैं। जबकि जुलाई 2019 की एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सरकारी सेवाओं में हिस्सेदारी 25 प्रतिशत है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।