सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति और एक लड़की दो अलग अलग कुर्सियों पर बैठे हुए हैं। यूजर्स वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश में 76 वर्षीय मोहम्मद रोज़ोब अली ने 12 वर्ष की हिंदू लड़की से चौथी शादी की है।
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “बांग्लादेश: 76 वर्षीय मोहम्मद रोज़ोब अली ने 12 वर्ष की हिंदू लड़की से चौथी शादी की। मोहम्मद रोजोब ने कहा, उसका कोई नहीं है; वह अनाथ है, इसलिए मैंने उसे अपनी पत्नी बना लिया। पहले परिवार के सभी सदस्यों की हत्या कर दी उसके उपरांत इसी तरह छोटी छोटी अबोध बच्चियों से निकाह कर रहे हैं।”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है, जिसे यहां, यहां, यहां, यहां, यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो MB TV नामक यूट्यूब चैनल पर 26 सितंबर 2024 को अपलोड मिला। इस चैनल पर जानकारी दी गई है कि यहां एंटरटेनमेंट वीडियोज अपलोड की जाती हैं।
इसके अलावा हमें यह वीडियो एक अन्य Mkd bd Tv नामक यूट्यूब चैनल पर भी मिला, इस चैनल पर भी शॉर्ट फिल्म और एंटरटेनमेंट वीडियोज अपलोड की जाती हैं।
इन दोनो चैनलों पर एंटरटेनमेंट के लिए कई अन्य शादी संबंधी वीडियोज अपलोड किये गये हैं जिनमें लीड कैरेक्टर्स की आयु में बड़ा अंतर दिखाया गया है। जैसे एक वीडियो के टाइटल में लिखा गया है, ‘95 साल का आदमी 20 साल की लड़की से कर रहा है शादी’।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है और मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।