गुजरात के नर्मदा जिले में बनी सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशालकाय प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस फोटो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि सरदार पटेल की प्रतिमा में दरार पड़ गई है और यह प्रतिमा कभी भी गिर सकती है।
एक यूजर ने फोटो शेयर कर लिखा, “कभी भी गिर सकती है। दरार पड़ना शुरू हो गयी।”
इस तस्वीर को शेयर कर कई अन्य यूजर्स द्वारा भी ऐसा ही दावा किया गया है। जिसे यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो की जांच करने पर पाया कि यह हाल-फिलहाल की तस्वीर नहीं है। यह तस्वीर उस वक्त की है, जब स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माणकार्य चल रहा था। हमें वायरल तस्वीर 19 अक्टूबर 2018 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिली। जिसमें बताया गया है कि स्टैच्यू निर्माणाधीन है और इसका अनावरण सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर के दिन किया जाएगा।
वहीं हमें NDTV की 31 अक्टूबर 2018 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का 31 अक्टूबर को उनकी जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अनावरण किया गया।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की वायरल तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं है। यह तस्वीर उस वक्त की है, जब स्टैच्यू का निर्माण कार्य चल रहा था। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।