क्या झारखंड रेल दुर्घटना में मुस्लिमों की साजिश थी?

क्या झारखंड रेल दुर्घटना में मुस्लिमों की साजिश थी? पढ़ें- फैक्ट चेक

Fact Check hi Fake Featured

सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी हैंडल ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक मुस्लिम व्यक्ति को रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखते हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर का शीर्षक है “बढ़िया काम, भारतीय मुसलमानों” (हिन्दी अनुवाद)। यह तस्वीर झारखंड में हुए हालिया रेल हादसे के बाद शेयर की गई है।

Link

फैक्ट चेक

जांच करने पर, DFRAC की टीम को झारखंड में ट्रेन दुर्घटना के बारे में कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, “रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यह दुर्घटना तब हुई जब एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और विपरीत दिशा से गुजर रही हावड़ा-मुंबई मेल से टकरा गई। सभी घायल यात्रियों को जमशेदपुर के टाटा अस्पताल ले जाया गया।”

Link

इसके अलावा, हमें इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट भी मिली, जिसमें कहा गया था कि “झारखंड के राजखरसावां स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकराने के बाद हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए”।

Link

इसके अलावा, हमने इस वायरल तस्वीर की “AI or not” और “Is it AI” जैसे AI इमेज डिटेक्टर टूल पर भी जांच की। दोनों डिटेक्टरों ने पुष्टि की कि यह AI द्वारा जेनरेट की गई इमेज है।

निष्कर्ष

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि झारखंड रेल दुर्घटना किसी मुसलमान की वजह से नहीं हुई, बल्कि एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने और विपरीत दिशा से गुजर रही हावड़ा-मुंबई मेल से टकराने की वजह से हुई। इसलिए, सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।