
जापानी-ब्रिटिश लेखक और नोबेल पुरस्कार विजेता काज़ुओ इशिगुरो को साहित्य में उनकी उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। हाल ही में उनके अचानक निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, कज़ुरो इशिगुरो का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि फैबर बुक्स और पेंगुइन रैंडम हाउस ने अपने-अपने ट्वीट में कज़ुरो इशिगुरो की मृत्यु की घोषणा की है। इस समाचार को 22 मार्च, 2022 को प्रकाशित किया गया था।

ट् वीट जहां फैबर बुक्स ने काज़ुरो इशिगुरो की मौत की घोषणा की।

वायरल समाचार के बाद कई अन्य यूजर्स ने भी उनकी मृत्यु पर दुख जताया।
फैक्ट चेक
काज़ुरो इशिगुरो के निधन खबरें वायरल होने के बाद हमारी टीम ने फैक्ट चेक किया। सबसे पहले हमने फैबर बुक्स के द्वारा प्रकाशित सूचना की जांच की, जिसके हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने खबर को प्रकाशित किया था। हमने जांच में पाया कि इशिगुरो के निधन की पोस्ट फैबर बुक्स के फेक अकाउंट या फिर डुप्लीकेट अकाउंट से की गई थी।
हमें फेबर बुक्स के आधिकारिक और वेरीफाइड अकाउंट पर लेखक काज़ूओ की मौत के बारे में ऐसी कोई ट्वीट नहीं मिली।
वहीं सुसान ग्रूस ने भी अपने ट्वीट में फेक अकाउंट का उद्धरण दिया।
A lesson in internet hoaxes blowing up in 3-2-1: Account on the left is apparently a trolling account (only has 3 tweets right now), @FaberBooks on the right is the publisher's official account. Check your sources, tweeps! (As far as I can see, Kazuo Ishiguro has not died, phew.) pic.twitter.com/mkoN0yF2d4
— Susanne Gruss (@[email protected]) (@susannegruss) March 22, 2022
इसलिए फैक्ट चेक से साबित होता है कि तमाम मीडिया हाउस द्वारा किया गया दावा फर्जी है।
दावा- नोबेल पुरस्कार विजेता लेखक काज़ुरो इशिगुरो का निधन
दावाकर्ता- मीडिया हाउस
फैक्ट चेक- गलत और भ्रामक