![Palestinians playing the victim card by pretending to be seriously injured](https://dfrac.org/wp-content/uploads/2024/05/Palestinians-playing-the-victim-card-by-pretending-to-be-seriously-injured.png)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि ज़मीन पर पड़े एक व्यक्ति को मेकअप करके बुरी तरह ज़ख़्मी हालत में दिखाया जा रहा है, जबकि एक अन्य शख्स ज़ख्मी हालत में बैठ कर सिगरेट के कश लगा रहा है। इस वीडियो में टेक्स्ट लिखा है,‘Make-up Gaza Style’।
वीडियो शेयर करने वाले यूज़र्स ने #Israel के कई सरकारी @X हैंडल को मेंशन कर कैप्शन में लिखा,‘गाजा वाले दुनिया के सामने नक़ली मेक अप कर के विक्टिम कार्ड खेलते हुए। Make up in Gaza style.’
![](http://dfrac.org/wp-content/plugins/a3-lazy-load/assets/images/lazy_placeholder.gif)
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के की-फ़्रेम को रिवर्स सर्च किया।
इस दौरान हमें यही वीडियो यूट्यूब चैनल basharnajar (المخرج بشار النجار) पर एक शॉर्ट वीडियो के रूप में मिला, जिसे 11 अप्रैल 2024 को अपलोड किया गया है।
इसके बाद हमारी टीम ने ‘المخرج بشار النجار’ के बारे में सर्च किया। हमें इस नाम से एक @facebook पेज मिला, जिसके इंट्रो में अरबी भाषा में लिखा गया है, ‘फ़िलिस्तीनी डायरेक्टर बश्शार अल-नज्जार का ऑफिशियल पेज।’
![](http://dfrac.org/wp-content/plugins/a3-lazy-load/assets/images/lazy_placeholder.gif)
आगे की जांच के दौरान हमें @AlarabyTV2 के @Youtube चैनल पर 13 मार्च 2024 को अपलोड सीरियल, ब्लीडिंग डस्ट (نزيف التراب) का दूसरा एपिसोड मिला, जिसमें 22:07 मिनट पर वही व्यक्ति नज़र आ रहा है, जो वायरल वीडियो में ज़ख़्मी हालत के मेकअप के दौरान हंसता हुआ नज़र आ रहा है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है वायरल वीडियो, ब्लीडिंग डस्ट (نزيف التراب) नामक एक सीरियल की शूटिंग के दौरान का है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स (@TheAnuragRao–@arjun35175) का इस दावे के साथ वीडियो शेयर करना कि Palestinians (फ़िलिस्तीनी) मेकअप करके दुनिया के सामने विक्टिम कार्ड कार्ड खेल रहे हैं, बेबुनियाद और भ्रामक है।
![](http://dfrac.org/wp-content/plugins/a3-lazy-load/assets/images/lazy_placeholder.gif)