अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 22 जनवरी 2024 को होने वाला है। इस आयोजन से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए नेपाल से रामभक्तों की भारी भीड़ अयोध्या आ रही है।
दावा क्या है?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है और लोग जय श्री राम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए ‘कश्मीरी हिन्दू’ नामक यूजर ने लिखा- “ब्राह्मण नहीं, ‘क्षत्रिय’ नहीं, ‘वैश्य’ नहीं, ‘शूद्र’ नहीं बस हिंदुओं का एक महासागर नेपाल से अयोध्या पहुंच रहा है। #RamMandirPranPratishta”
Source- X
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है।
Source- X
Source- X
फैक्ट चेक:
हमने वीडियो को की-फ्रेम्स में कन्वर्ट कर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमने पाया कि यह वीडियो अयोध्या का नहीं, बल्कि यूपी के ग्रेटर नोएडा का है। जुलाई 2023 में स्वधर्म न्यूज़ के संस्थापक सुरजीत दासगुप्ता के एक ट्वीट के अनुसार भागवत कथा सत्र के लिए आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आह्वान के पर 75,000 महिलाओं ने ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर एक मार्च में भाग लिया। यह वास्तविक भारत के सार को दर्शाती है, यह एक ऐसी भावना जिसे कोई भी आक्रमणकारी कभी भी नष्ट नहीं कर सकता है।
Source- X
वहीं हमें वायरल वीडियो “Navdeep Vlogs” नामक यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसके कैप्शन में बताया गया है कि यह वीडियो ग्रेटर नोएडा में आयोजित कलश यात्रा का है।
Source- Navdeep Vlogs
वहीं वीडियो के संदर्भ में हमें ETV Bharat के वेबसाइट पर 9 जुलाई, 2023 को प्रकाशित एक न्यूज मिली। जिसमें बताया गया है कि यह दृश्य ग्रेटर नोएडा में आचार्य धीरेंद्र शास्त्री द्वारा आयोजित भागवत कथा से पहले आयोजित कलश यात्रा का है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए नेपाल से अयोध्या आ रहे रामभक्तों का नहीं है। यह जुलाई 2023 में ग्रेटर नोएडा में आयोजित कलश यात्रा का वीडियो है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।