इज़रायल-फ़िलिस्तीन संघर्ष फ़िलहाल मीडिया-सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। संघर्ष जारी है, ऐसे में सोशल मीडिया पर यूज़र्स, दावा कर रहे हैं कि कुछ मुस्लिम देशों ने फ़िलिस्तीन के समर्थन में उसकी सीमा पर अपने अपने लड़ाकू विमान तैनात कर दिए हैं। ऐसा करने वालों में ईरान, तुर्की, लेबनान और इराक़ शामिल हैं।
इतना ही नहीं, यूज़र्स का यह भी दावा कि तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने अमेरिका को इज़रायल-फ़िलिस्तीन संघर्ष से दूर रहने के लिए चेतावनी तक दी है।
किन किन यूज़र्स ने किया दावा?
मिस्टर कूल (@MR_CooL77777) नामक यूज़र ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा- ब्रेकिंग न्यूज़: ईरान, तुर्की, लेबनान और इराक़ ने अपने लड़ाकू विमान फ़िलिस्तीनी सीमा पर तैनात कर दिए हैं और तुर्की के राष्ट्रपति रजब एर्डोगान ने बयान जारी कर दिया है कि अमेरिका अब इजराइल और फ़लिस्तीन के बीच मे न पड़े। वरना उसके लिए अच्छा नहीं होगा। हम हर हाल में फ़लिस्तीन के साथ हैं और उसकी हिफ़ाज़त करेंगे।
X Archive Link
वहीं, अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी, इज़रायल-फ़िलिस्तीन संघर्ष को लेकर ऐसा ही दावा कर रहे हैं।
X Archive Link
X Archive Link
X Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए DFRAC टीम ने इस संदर्भ में गूगल पर कुछ की-वर्ड सर्च किया। इस दौरान टीम को कोई ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली, जिसमें यह बताया गया हो कि- ईरान, तुर्की, लेबनान और इराक़ ने फ़िलिस्तीनी सीमा पर अपने लड़ाकू विमान, तैनात कर दिए हैं।
जिन देशों को लेकर दावा किया जा रहा है, उनकी प्रतिक्रिया:
अलबत्ता इस दौरान DFRAC टीम ने पाया कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- ताज़ा फ़िलिस्तीन-इज़रायल संघर्ष को लेकर ईरान–इराक़ ने मुखर हो कर फिलिस्तीन का समर्थन किया है।
reuters, newarab, reuters, reuters & alarabiya
संघर्ष बढ़ने की आशंका के बीच इज़रायल ने लेबनान सीमा पर सेना तैनात कर दी है। ख़बर यह भी है कि- इज़रायल ने लेबनान के तीन लड़ाकों को मार गिराया है, जबकि हमले में इज़राइली अधिकारी की मौत हो गई है।
वहीं, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने फ़िलिस्तीनियों से कहा है कि वे, इज़राइलियों को प्रताड़ित ना करें और इज़रायल से अपील की है कि वह फ़िलिस्तीन-ग़ज़ा पर बमबारी बंद करे।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि @MR_CooL77777, @aazamaamir_3, @tayyabssiddiqui, @imTanweerSheikh व अन्य यूज़र्स द्वारा किया जा रहा यह दावा कि ईरान, तुर्की, लेबनान और इराक ने फिलिस्तीनी सीमा पर अपने लड़ाकू विमान तैनात कर दिए हैं, भ्रामक है।