फैक्ट चेक: फिलिस्तीन की मदद के लिए तुर्की और सीरिया के लड़ाकू विमान पहुंचे ईरान?

Fact Check hi Featured

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस्राइल-हमास संघर्ष में फिलिस्तीन की सहायता करने के लिए तुर्की और सीरिया ने अपने लड़ाकू विमान ईरान भेज दिये हैं। 

क्या है दावा? 

सोशल मीडिया साईट X (ट्विटर) पर वेरिफाइड यूजर काशिफ अर्सलान ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि “बड़ी खबर: तुर्की और सीरिया के युद्धक विमान ईरान के तेहरान हवाई अड्डे पर पहुंचे, हो सकता है कि वे फिलिस्तीन को बैकअप देने जा रहे हों।“

Source: X

अन्य यूजर का दावा

कई अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को उपरोक्त दावे के साथ ही शेयर किया है।

फैक्ट चेक:

वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो का गहनता से विश्लेषण किया। इस दौरान हमें इन लड़ाकू विमानों पर तुर्की, सऊदी अरब और पाकिस्तान के फ्लेग लगे हुए दिखाई दिये।

फिर टीम ने वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के लिए कुछ कीवर्ड सर्च किये। इस दौरान हमें ऐसे ही कुछ वीडियो यूट्यूब पर मिले। ये वीडियो ‘ACES Meet 2021’ के है। इन वीडियो को एडिट कर वायरल वीडियो बनाया गया है।

क्या है ACES Meet?

‘ACES Meet’ 2021 में पाकिस्तान वायुसेना द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमे तुर्की और सऊदी अरब की वायुसेना ने अपने लड़ाकू विमानों के साथ हिस्सा लिया था।

निष्कर्ष:

अत: DFRAC के फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये पाकिस्तान वायुसेना द्वारा आयोजित ‘ACES Meet 2021’ से सबंधित है।