सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है कि द् रेज़िस्टेंस फ्रंट (TRF) ने जम्मू-कश्मीर के ज़िला गांदरबल में भारतीय बलों पर ग्रेनेड हमला किया। कड़ी सुरक्षा में जम्मू-कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा के बीच यह ख़बर सामने आई है।
क्या है द् रेज़िस्टेंस फ्रंट (TRF)?
गृह मंत्रालय के एक दस्तावेज़ के अनुसार, द् रेज़िस्टेंस फ्रंट आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रॉक्सी संगठन है और यह 2019 में अस्तित्व में आया। यह सुरक्षा बल के जवानों और निर्दोष नागरिकों की हत्या की योजना, जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की मदद के लिए हथियारों का समन्वय और परिवहन, आतंकवादियों की भर्ती, आतंकवादियों की घुसपैठ और सीमा पार से हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त रहा है।
Source: https://www.mha.gov.in/MHA1/Par2017/pdfs/par2023-pdfs/RS15032023/1647.pdf
द् रेज़िस्टेंस फ्रंट (TRF) के प्रवक्ता अहमद खालिद ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “हमारे लड़ाकों ने गांदरबल ज़िले में हिंदुत्व बलों के शिविर को ग्रेनेड से निशाना बनाया, ब्योरा जल्द ही…” (हिन्दी अनुवाद)
इस तस्वीर में टेक्स्ट लिखा हुआ था,“ईगल स्क्वाड #TRF के कैडर ने गांदरबल में 5RR डुडरहामा भाड़े के सेना शिविर पर ग्रेनेड हमला किया। ग्रेनेड शिविर क्षेत्र के अंदर फट गया। #Amarnatyatra के लिए तथाकथित कड़ी सुरक्षा को देखते हुए यह हमला महत्वपूर्ण है। यह कब्जाधारी शासन के लिए एक संदेश है कि प्रतिरोध नहीं रुकेगा और जारी रहेगा, चाहे कुछ भी हो जाए। चुप्पी पीछे हटना नहीं है, बल्कि किसी बड़ी घटना की भविष्यवाणी है… इंतज़ार करो…।” (हिन्दी अनुवाद)
Resistance OSINT नामक अकाउंट ने अहमद खालिद के ट्वीट को क्वोट रिट्वीट कर लिखा, “#Kashmir द् रेज़िस्टेंस फ्रंट (TRF) के प्रवक्ता ने कहा कि संगठन ने ज़िला गांदरबल में भारतीय बलों पर ग्रेनेड हमला किया है।”
फ़ैक्ट–चेक:
उपरोक्त वायरल खबर के माध्यम से किए जा रहे दावे की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया। इस बीच, टीम ने ट्विटर पर गांदरबल पुलिस द्वारा उपरोक्त वायरल न्यूज़ का खंडन करते हुए किया गया एक ट्वीट पाया। पहले ट्वीट में, गांदरबल पुलिस ने लिखा, “#FakeNews सोशल मीडिया पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन द्वारा गांदरबल के डुडरहामा में सुरक्षा बलों के शिविर पर ग्रेनेड हमले का दावा करते हुए एक अफवाह फैलाई जा रही है। गांदरबल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।”
वहीं, दूसरे ट्वीट में गांदरबल पुलिस ने लिखा,“पुलिस और सुरक्षा बल सजग और सतर्क हैं। जनता से अनुरोध है कि वे ऐसी किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें, आगे न बढ़ाएं या शेयर न करें।”
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फै़क्ट-चेक से स्पष्ट है कि जम्मू-कश्मीर के ज़िला गांदरबल में TRF द्वारा ग्रेनेड हमला करने का दावा करने वाली वायरल ख़बर, फ़ेक है क्योंकि गांदरबल पुलिस ने खुद सोशल मीडिया पर आकर, इस दावे को खारिज कर दिया है।