
टी-20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया था। लेकिन इस मैच का विवाद सोशल मीडिया पर अभी तक जारी है। पहले क्रिकेटर मोहम्मद शमी, कैप्टन विराट कोहली और ओपनर रोहित शर्मा को निशाना बनाया गया, तो अब वहीं आम लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।
ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स की पिटाई हो रही है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में जिस शख्स की पिटाई हो रही है, वह पाकिस्तान की जीत का जश्न मना रहा था। जिसके बाद यूपी पुलिस ने उसे जमकर पीटा।
फैक्ट चेकः

वायरल हो रहे इस वीडियो की हमारी टीम ने पड़ताल की। गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एबीपी लाइव डॉट कॉम का वीडियो प्राप्त हुआ, जो 28 मई 2021 को एक खबर के साथ पब्लिश किया गया था। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि ये वीडियो महाराष्ट्र के जालना का है। खबर में यह बताया गया कि जिस शख्स की पिटाई हुई थी, वह भारतीय जनता पार्टी का यूथ सेक्रेटरी शिवराज नारियालवाले है। यह घटना 9 अप्रैल को हुई थी।
BJP Jalna Youth Secretary Shivraj Nariyalwale was beaten by police at Deepak Hospital on April 9, his video has now gone viral on social media.
I have just spoken to Superintendent of Police Shri Deshmukh, he has ordered inquiry of the incident@BJP4Maharashtra @BJP4India pic.twitter.com/CVqMCUyGIs
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) May 27, 2021
वायरल हो रहे इस वीडियो को भाजपा नेता किरीट सोमैय्या ने भी अपने ट्वीटर हैंडल से 27 मई 2021 को पोस्ट किया था। उन्होंने भी लिखा कि भाजपा नेता की पुलिस पिटाई कर रही है। इस घटना की जांच होनी चाहिए। जिसके बाद इस घटना के जांच के आदेश दिए गए।
इस पड़ताल से साबित होता है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा झूठा और भ्रामक है। यह वीडियो यूपी का नहीं बल्कि महाराष्ट्र का है और जिस युवक की पिटाई हो रही है उसका पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने से कोई लेना देना नहीं है।