
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आलीशान इमारत में भयानक आग लगी हुई है। धूएं के गोले आसमान से बातें कर रहे हैं। यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि यह मार्सिले स्थित फ़्रांस की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है, जिसे पुलिस द्वारा एक नौजवान की हत्या के बाद पूरे फ्रांस में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान आग के हवाले कर दिया गया।
अनुज कुमार सिंह नामक यूज़र ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर लिखा,“मार्सिले में अल्कज़ार लाइब्रेरी फ्रांस की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है, जिसमें दस लाख ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण दस्तावेजों का संग्रह है।” (हिन्दी अनुवाद)
*The Alcazar Library in Marseille is the largest library in France, containing an archive of one million historically significant documents.* #FranceOnFire #FranceHasFallen #FranceBurning #FranceRiots pic.twitter.com/Xt4UO7hxcY
— anuj kumar singh (@sanuj42) July 6, 2023
Tweet Archive Link
अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा कर रहे हैं।
Who would be behind such a deed?
— AMERICANDREAM09 🇺🇸 Jack Media ~DREAM (@JackMedia7) July 5, 2023
The Alcazar Library in Marseille is the largest library in France, containing an archive of one million historically significant documents. TORCHED! They are attempting to erase the history of Humanity! Will you stand ready? pic.twitter.com/XyoiocZXxM
Tweet Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने सबसे पहले वीडियो को कुछ की-फ़्रेम कन्वर्ट किया। फिर उन्हें गूगल की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।
मशहूर न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) ने 22 मई 2022 को वीडियो के साथ न्यूज़ पब्लिश की है। न्यूज़ के अनुसार फिलीपीन की राजधानी मनीला में भयानक रूप से लगी आग ने मुख्य डाकघर को तहस नहस कर दिया। यह डाकघर 100 वर्ष पहले नियोक्लासिकल वास्तुकला में बनाया गया था।

इस घटना को अन्य मीडिया हाउसेज़ ने भी कवर किया है।

hindustantimes, usnews & arabnews
निष्कर्ष:

DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो फ़्रांस की अल्कज़ार लाइब्रेरी का नहीं है, बल्कि फिलीपीन की राजधानी मनीला का है, जिसमें मई 2022 में आग लग गई थी, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।