Home / Featured / सुरेश च्वहाणके ने शेयर किया लव जिहाद के दावे के साथ कोलम्बिया का पुराना वीडियो 

सुरेश च्वहाणके ने शेयर किया लव जिहाद के दावे के साथ कोलम्बिया का पुराना वीडियो 

सोशल मीडिया पर सुदर्शन न्यूज़ के वाटर मार्क के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला की निर्मम हत्या की विचलित कर देने वाली तस्वीर देखी जा सकती है। 

सुदर्शन न्यूज़ के एडिटर इन-चीफ सुरेश चव्हाणके ने वीडियो शेयर कर लिखा,“मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है कहती थी.. माता पिता ने सिखाया नही मित्रों का सुना नही, सारे अब्दुल एक ही फ़ैक्ट्री के है।”

Source: Twitter

च्वहाणके के इस ट्वीट के लिंक के साथ अन्य यूज़र्स ने भी यही दावा कर ट्वीट किया है।

Source: Twitter 

Source: Twitter 

फ़ैक्ट-चेक:

वायरल वीडियो की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा और उसे कुछ की-फ्रेम कन्वर्ट कर इंटरनेट पर रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें कोलंबियाई न्यूज़ वेबसाइट द्वारा पब्लिश कई ऐसी रिपोर्ट्स मिलीं , जिनमें वायरल वीडियो की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है। 

impactonews.co

वेबसाइट impactonews.co की रिपोर्ट के अनुसार 16 नवंबर 2022 को कोलम्बिया के बैरेंक्विला शहर में ला पाज़ जिला न्यायालय में सुलह की सुनवाई के दौरान जेसुस सल्वाडोर टोवर नाम के एक व्यक्ति को अपने पूर्व साथी सैंड्रा मिलिना अल्टामर ओजेडा को चाकू मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। महिला को गंभीर चोटें आईं और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद, पुलिस पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति ने हमले का जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद न्यायाधीश ने उसे कैद करने का आदेश दिया।

वहीं कोलम्बिया की अन्य न्यूज़ वेबसाइट ने भी इस घटना को कवर किया था। 

eluniversal.com & eluniversal.com 

निष्कर्ष: 

DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भारत का नहीं, कोलम्बिया का है। यह वारदात 2022 में सामने आई थी, इसलिए सुरेश चव्हाणके समेत अन्य सोशल मीडिया द्वारा यूज़र्स संप्रदायिक दावे के तहत शेयर किया जाना भ्रामक है। 

Tagged: