
ओडिशा के बालासोर जिले के बहंगा स्टेशन पर शुक्रवार की शाम हुए भीषण ट्रेन हादसे पर पूरी दुनिया ने शोक जताया। इस हादसे में अब तक 275 लोगों की जान जा चुकी है और कम से कम 1175 लोग घायल हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है, जिसमें यूज़र्स “शरीफ” नाम के एक मुस्लिम स्टेशन मास्टर पर घटना के बाद भाग जाने का आरोप लगा रहे हैं।
ट्विटर पर जेपी थाईलैंड नामक एक यूज़र ने लिखा, “Chakradhar Jha, सुना है कि जाँच के आदेश के बाद “शरीफ” नाम का स्टेशन मास्टर गायब हो चुका है ? इस कौम के साथ यही समस्या है।”

फ़ैक्ट–चेक:
वायरल दावे की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने गूगल पर कुछ की-वर्ड्स सर्च किया और पाया कि जो नाम अभी सामने आ रहा है, वह एसबी मोहंताय है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है, क्योंकि जब भीषण दुर्घटना हुई थी, तब वह इंचार्ज थे।

इसके अलावा, हमें एक न्यूज़ वेबसाइट ‘कलिंगा टीवी‘ की एक रिपोर्ट मिली, जिसका शीर्षक था,“ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: बहनागा स्टेशन मास्टर से पूछताछ चल रही है।”
रिपोर्ट के मुताबिक, जब यह हादसा हुआ, तो उस वक्त स्टेशन मास्टर एसबी मोहंती इंचार्ज थे। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि उनसे सिग्नल की स्थिति और क्या बदलाव किए गए हैं, के बारे में पूछताछ की जा रही है। इसी तरह कमिश्नर की ओर से आज जनसुनवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों से राय मांगी गई है।
इसके अलावा, ट्रेन दुर्घटना होने के बाद ड्यूटी पर तैनात सहायक स्टेशन मास्टर एसबी मोहंती मौके से भाग गए। इस बीच, बालासोर जीआरपी पुलिस स्टेशन में ट्रेन दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

निष्कर्ष:
अभी तक ओडिशा ट्रेन दुर्घटना से संबंधित किसी भी मीडिया रिपोर्ट में स्टेशन मास्टर के रूप में ‘शरीफ’ नाम का का ज़िक्र नहीं आया है। जिस स्टेशन मास्टर का नाम सामने आ रहा है उसका नाम एसबी मोहंती है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है, इसमें कोई कम्यूनल एंगल नहीं है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स दावा भ्रामक है।