केरल से कांग्रेस पार्टी के एक होर्डिंग की तस्वीर वायरल हुई है। दावा किया जा रहा है कि पोस्टर पर मलयालम में लिखा है कि “बीफ खाना है तो कांग्रेस को वोट दो।“ कांग्रेस बीफ के नाम पर वोट बटोर रही है।
एक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘पप्पू जी जो मंदिर दर मंदिर भटकते हैं। केरल में सभी से कहा जा रहा है कि अगर गाय काटकर खानी है तो कांग्रेस सरकार बनाओ। यह वही पप्पू है जो बेशर्मी से मंदिरों में जाकर माथा टेकता था। और अब केरल में सरकार बनाने के लिए बीफ खाने को बढ़ावा दे रहे हैं।”
फैक्ट चेक:
DFRAC टीम ने सबसे पहले Google लेंस का उपयोग करके पोस्टर पर मलयालम में लिखे शब्दों का विश्लेषण किया, जिसमे लिखा – “मैं जानना चाहता हूँ। खाने के नाम पर हत्या? इस भूमि पर? इस समय? आदिम राजनीति की कोई जरूरत नहीं है”
इसके बाद, टीम ने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें होर्डिंग की वही तस्वीर मिली, जिसे पहले 12 अप्रैल, 2019 को लोकसभा चुनाव में ट्वीट किया गया था।
टीम ने यह भी पाया कि तस्वीर को तब भी भ्रामक दावे के साथ शेयर की गई थी।
निष्कर्ष:
गूगल लेंस की मदद से यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल पोस्ट केरल में कांग्रेस के चुनावी होर्डिंग का गलत अनुवाद करती है, जिसमें दावा किया गया है कि पार्टी ने गोमांस के नाम पर वोट मांगा था।
साथ ही, पोस्टर साल 2019 का है और हाल का नहीं है, इसलिए यह भ्रामक दावा है।