
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान वह कई योजनाओं और परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड में पीएम मोदी का आवाज आ रही है, जबकि रैली में कोई भीड़ नहीं है। जो लोग रैली में मौजूद हैं, वह भी उठ के जा रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने लिखा- “प्रधानमंत्री की गुजरात में विशाल चुनावी रैली। उनकी बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक!”

वहीं इस वीडियो को अन्य सोशल मीडिया यूजर्स शेयर करके पीएम मोदी का मजाक उड़ा रहे हैं।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने InVid टूल का इस्तेमाल करके वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट किया। फिर इन फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। हमें भारतीय जनता पार्टी के ऑफिशयल यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो मिला। इस वीडियो को 9 अक्टूबर को अपलोड किया गया है।

इस वीडियो के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहसाणा के मोढेरा में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रैली में काफी भीड़ है और जिन जगहों पर खाली कुर्सियां दिखाई गईं हैं, वहां पर भी लोग बैठे हैं।
वहीं आज तक की खबर के मुताबिक पीएम मोदी ने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।
