राजस्थान में छात्र संघ के चुनावों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। छात्रसंघ चुनाव में कई उम्मीदवारों को वोटरों के पैरों में गिरते और उनके पैर पकड़ते देखा गया। इन वीडियो को वायरल कर सोशल मीडिया यूजर्स इन छात्र नेताओं की खूब खिंचाई कर रहे हैं। वहीं कई वीडियो ऐसे हैं, जो किसी दूसरे शहर या विश्वविद्यालय के हैं, जिन्हें किसी अन्य शहर या विश्वविद्यालय का बताकर वायरल किया जा रहा है।
एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे राजस्थान यूनिवर्सिटी का बताकर वायरल किया जा रहा है। मुनमुन साहनी (@MunmunSahani) नाम की यूजर ने लिखा- “राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के दौरान प्रत्याशियों ने सड़क पर लेटकर पैर पकड़कर माँगे वोट।”
UnSeen India नामक यूजर ने लिखा- “राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के दौरान प्रत्याशियों ने सड़क पर लेटकर पैर पकड़कर माँगे वोट”
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। हमें News18 Virals का एक वीडियो मिला। इस वीडियो में इसे राजस्थान के भरतपुर का बताया गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भरतपुर के महारानी श्री जया कॉलेज में छात्रसंघ के उम्मीदवारों ने छात्रों के पैर में गिरकर वोट मांगे।
वहीं नवभारत टाइम्स ने भी अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को अपलोड किया है। उन्होंने भी वीडियो को भरतपुर का बताया है।
निष्कर्षः
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के बाद यह स्पष्ट हो रहा है कि वीडियो जयपुर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी का नहीं बल्कि भरतपुर के महारानी श्री जया कॉलेज का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।
दावा- राजस्थान यूनिवर्सिटी में प्रत्याशियों ने छात्रों के पैरों में गिरकर मांगे वोट
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक