सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और भ्रामक सूचनाएं फैलती रहती हैं। इन फेक न्यूज को फैलाने में ना सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स शामिल रहते हैं बल्कि मेनस्ट्रीम मीडिया भी रहती है। कानपुर दंगे को लेकर एबीपी न्यूज द्वारा एक भ्रामक वीडियो को न्यूज में दिखाया गया था, जिसका फैक्ट चेक DFRAC द्वारा शीर्षक- “फैक्ट चेकः ABP न्यूज और BJP नेता ने 2020 का पुराना वीडियो कानपुर दंगे का बताकर किया शेयर” से किया जा चुका है। वहीं न्यूज चैनल “ज़ी हिन्दुस्तान(‘ZEE HINDUSTAN’)” के वेरीफाइड और आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक सूचना प्रसारित की गई। “ज़ी हिन्दुस्तान” ने ट्वीट किया- “जुमे की नमाज के बाद देवबंद में हंगामा!” इस ट्वीट को आप नीचे दिए वेबलिंक पर क्लिक करके देख सकते है।
फैक्ट चेकः
‘ज़ी हिन्दुस्तान’ द्वारा किए गए इस दावे की हमारी टीम ने जांच की। इस दौरान हमें सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर (@akashtomarips) का एक ट्वीट मिला। एसएसपी आकाश तोमर ने ‘ज़ी हिन्दुस्तान’ के ट्वीट को कोट रिट्वीट करते हुए जवाब दिया- “Stop spreading fake news. Situation is totally normal ! No incident at all in deoband.” जिसका हिन्दी ट्रांसलेशन- “फेक न्यूज फैलाना बंद करो। स्थिति पूरी तरह सामान्य है। देवबंद में किसी प्रकार की घटना नहीं हुई है।”
https://twitter.com/akashtomarips/status/1535174601478590464/
निष्कर्षः
एसएसपी आकाश तोमर के स्पष्टीकरण से यह साबित होता है कि देवबंद में स्थितियां बिल्कुल सामान्य हैं। यहां किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है। इसलिए “ज़ी हिन्दुस्तान” द्वारा किया गया दावा भ्रामक और फेक है।
दावा- देवबंद में जुमे की नमाज के बाद हंगामा
दावाकर्ता- ज़ी हिन्दुस्तान
फैक्ट चेक- फेक और भ्रामक