सोशल मीडिया साइट्स पर यू़ज़र्स दावा कर रहे हैं कि अमेरिका के टेक्सास में एक टीचर अपने स्टूडेंट्स को गोलीबारी से बचाते हुए मारा गया।
Xanny Tanner नामक यूज़र ने एक फ़ोटो ट्वीट करते हुए कैप्शन लिखा,“प्राथमिक स्कूल के शिक्षक बर्नी गोरेस, टेक्सास के उवाल्डे में रॉब एलीमेंट्री स्कूल में अपने छात्रों को गोलियों से बचाते हुए मारे गए। RIP”
फ़ैक्ट चेक:
इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Wings of Redemption नामक एक यूट्यूब चैनल मिला। ये यूट्यूब चैनल जोर्डी मैकक्रेटी जॉर्डन द्वारा संचालित है।
https://www.youtube.com/watch?v=i_grUIYqSVk
वहीं हमें youtube.fandom.com पर इस शख़्स की प्रोफ़ाइल भी मिली, जिसे नीचे दिये गए स्क्रीनशॉाट में देखा जा सकता है।
वहीं कुछ यूज़र सवाल उठा रहे हैं कि ये शख्स कितनी बार मारा जायेगा?
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से साबित होता है कि यूज़र्स द्वारा किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी और भ्रामक है, क्योकि ये शख्स Bernie Gores नहीं बल्कि Jordie Jordan है।
दावा: टेक्सास में बर्नी गोरेस छात्रों को फ़ायरिंग से बचाते हुए मारे गए
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स फ़ैक्ट चेक: फ़ेक |
- YOUTUBE का सख्त फैसला, स्वास्थ्य संबंधी गलत सूचना पर अपनी नीति में किया बदलाव
- राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं पर FCC ने चीन टेलीकॉम का लाइसेंस किया रद्द
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)