Home / Featured / फैक्ट चेकः स्वतंत्र भारत की पहली इफ्तार पार्टी का सच

फैक्ट चेकः स्वतंत्र भारत की पहली इफ्तार पार्टी का सच

सोशल मीडिया पर रोजा इफ्तार की एक तस्‍वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद, पहले कानून मंत्री डॉ. भीमराव अम्बेडकर और पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद‌ सहित कई महान नेताओं की तस्वीर दिख रही है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सभी दिग्गज नेता एक बड़े हॉल में एक ही टेबल पर खाना खा रहे हैं।

सोशल मीडिया के यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह स्वतंत्रता के भारत के पहले इफ्तार पार्टी की तस्वीर है, जिसकी मेजबानी मौलाना अबुल कलाम आजाद कर रहे थे। ट्वीटर पर कई यूजर्स ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- “स्वतंत्र भारत की पहली इफ्तार पार्टी”

https://twitter.com/noushunnou/status/1514513751147429888

फैक्ट चेकः

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को गूगल पर रिवर्स सर्च करने के बाद सामने आया कि यह स्वतंत्र भारत की पहली इफ्तार पार्टी की नहीं बल्कि भारत सरकार के कैबिनेट के लिए आयोजित एक भोज की है। इस भोज को सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा सी.राजगोपालाचारी के गवर्नर जनरल बनाए जाने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।

डॉ. भीमराव अंबेडकर नामक फेसबुक पेज पर इस तस्वीर 27 अगस्त 2020 को शेयर किया गया है। इस पोस्ट मुताबिक यह भोज सी.राजगोपालाचारी के गवर्नर जनरल बनाए जाने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।

फेसबुक पोस्ट

निष्कर्षः

इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल तस्वीर को गलत संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।

दावा- स्वतंत्र भारत की पहली इफ्तार की तस्वीर

दावाकर्ता- सोशल मीडिया

फैक्ट चेक- भ्रामक

Tagged: