मुस्लिम लड़कियों को पटाने और उनसे शादी करने की सनकः
सोशल मीडिया पर मुस्लिमों महिलाओं के खिलाफ पनपी इस नफरत ने आम लोगों को भी अपनी जद में लिया। ट्विटर पर एक यूजर है प्रेम तिवारी (@PremPra73790319)। प्रेम तिवारी अपने बायो में लिखते हैं कि वह बीजेपी के वर्कर हैं और जब तक जान है वह बीजेपी के साथ रहेंगे। वह बीजेपी के 2019 के लोकसभा चुनावों की टैग लाइन ‘मोदी है तो मुमकिन है’ को भी अपने बायो में लिखे हैं। प्रेम तिवारी मुस्लिम महिलाओं के प्रति अपने नफरत का इजहार करते हुए एक रिप्लाई में लिखते हैं- “कब करना है सादी मैं तो ready हु। मुझे तो मुस्लिम लड़कियां बहुत पसंद है”
प्रेम तिवारी के इस पोस्ट में लिखे शब्दों पर ध्यान से पढ़िए कि “मुझे तो मुस्लिम लड़कियां बहुत पसंद है” यह मुस्लिम लड़कियों के प्रति नफरत बिल्कुल स्पष्ट है। वहीं ट्विटर पर राजस्थान का रहने वाला यूजर अनिल हिन्दू (@AnilSen37897018) है। वह खुद को राष्ट्रभक्त और रामभक्त कहता है। उसके ट्विटर बायो के मुताबिक वह भाजपा बूथ शक्ति केंद्र प्रभारी है। उसने ट्विटर पर लिखा- “हमारे मामा जी ने बंदूक के दम पर मुल्ली से शादी की थी। आज वह भगवान राम की पूजा करती हैं। और तुम हो की हिन्दुओ डरते हो। #रामभक्तों_से_कब_माफ़ी_मांगोगे”
यहां अनिल हिन्दू द्वारा इस बात को प्राथमिकता दी जा रही है कि हिन्दूओं को डरना नहीं चाहिए बल्कि उन्हें बंदूक के दम पर मुल्ली (मुस्लिम लड़कियों) से शादी करनी चाहिए, जैसा कि उसके मामा ने की थी। संतोष अहीर (यादव) (@SantoshJangde13) नाम का यूजर इन सबसे दो कदम आगे बढ़ते हुए बुर्का को एक प्रकार का रोड़ा बताते हुए ट्वीट किया कि मुस्लिम लड़कियां बुर्के की वजह से हिन्दू लड़कों के संपर्क में नहीं आती है। उसने ट्विटर पर लिखा- हिन्दू लड़कियां बडी सहजता से मियां के संपर्क में आती है, जबकी मुस्लिम लड़कीयां बुर्के में कैद रहती और हिन्दू लडको के संपर्क में नहीं आती, वरना एक भी मुस्लिम लड़की किसी मियां से निकाह नहीं करती।
सौरभ राठौर (सच का साथी) (@saurabh11684296) ने ट्विटर पर लिखा- “मैंने देखा है जब कोई हिंदू लड़की किसी मुस्लिम लड़के से शादी करती है तो हिंदू लड़के यह हमारे हिंदू संगठन सिर्फ चिल्लाते हैं शोर मचाते हैं ऐसे लोग मुझे बेहद मूर्ख लगते हैं अरे अगर आपके पिछवाड़े में दम है तो तुम भी जाकर मुस्लिम लड़कियां पटाओ उन से शादी करो चिल्ला क्यों रहे हो”
सौरभ राठौर हिन्दू लड़कों को इस बात के लिए उकसा रहे हैं कि अगर उनमें दम में तो मुस्लिम लड़कियों को पटाए और उनसे शादी करे।
धनसुख लाल (@DhansukhLal17) नाम के ट्वीटर यूजर ने एक कमेंट के रिप्लाई में कहता है- “कौन कहता है कि मुस्लिम लड़कियां हिन्दू के साथ नहीं जा सकती. ऐसे शब्द हिन्दू युवा नहीं बोलते क्योंकि हिन्दू युवा तो शेर है. ये शब्द हिंजड़े बोला करते है. आज के बाद ऐसे शब्दों का प्रयोग मत करना कि हिन्दू मुस्लिम लड़कियां को अपने साथ नहीं ले जा सकता”
धनसुख लाल उन हिन्दू लड़कों को हिजड़ा कह रहा है, जो यह बोलते हैं कि हिन्दू लड़कों से मुस्लिम लड़कियां शादी नहीं कर सकती हैं।
Sukanya Devi (@SukanyaDevi05) नाम की एक महिला ट्विटर यूजर है। वह खुद को हिन्दू और सनातनी कट्टर राष्ट्रवादी कहती है। उसने कांग्रेस नेता, पूर्व सांसद और दलित एक्टिविस्ट उदित राज के एक ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा- “अगर तुम सच्चे मुल्लो के हितैषी हो तो मुल्ली से शादी करो या अपने बच्चो की शादी कराओ”
शीर्षक “मुस्लिम लड़कियां हिन्दू लड़कियों से ज्यादा सुंदर होती हैं” यह एक प्रकार का ऐसा कमेंट है, जो मुस्लिम लड़कियों के प्रति आकर्षण पैदा करने की कोशिश है, जिससे उनके प्रति लोगों के मन में दुर्भावना को पैदा किया जा सके। ऐसा इसलिए कि क्योंकि समाज में पहले से ही बहुत तरह के स्टीरियोटाइप्स हैं। महिला विरोधी इस समाज में आम तौर पर सामान्य लड़कियों की सेक्सुआलिटी, उनके पहनावे, उनके लाइफस्टाइल को लेकर कई स्टीरियोटाइप्स विचार फैले हुए हैं। जब समाज में लड़कियों के अंडरगारमेंट्स दिख जाना संवेदनशीन माना जाता है, तब ऐसे मुस्लिम लड़कियों के लिए सुंदरता की फैंटेसी को जन्म देना, मतलब उनके विरूद्ध लोगों के मन में दुर्भावना पैदा करना है।
यह भी पढ़े: भारतफोबिया से ग्रसित हैं अमेरिकी लेखक और प्रोफेसर खालिद बेयदौन
वहीं नफरती ट्वीट्स और वायरल वीडियो को देखकर एक बात स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर लोग बड़े पैमाने पर मुस्लिम लड़कियों को लेकर नफरत फैला रहे हैं। वह मुस्लिम लड़कियों का बलात्कार करने की धमकी और उनको अपमानजनक शब्द कह रहे हैं। दुर्भाग्य की बात है कि इन नफरतों का प्रचार लगातार हो रहा है और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ ना तो ट्विटर कोई कार्रवाई कर रहा है और ना ही कोई कानून उन पर रोक लगा रहा है। कई केस ऐसे हैं जिसमें पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। सोशल मीडिया पर फैल रहा ये नफरत समाज को ना सिर्फ दूषित कर रहा है बल्कि लोगों को अपराध करने के लिए उकसा रहा है। अगर इन पर रोक नहीं लगी तो आने वाले दिनों में मुश्किल हालात पैदा सकते हैं।