सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा किया जा रहा है। जिसमे बताया गया कि माइक्रोसॉफ्ट ने COVID-19 वैक्सीन की जानकारी को स्टोर करने वाली माइक्रोचिप बनाई है और जल्द ही इसका मानव परीक्षण शुरू होने वाला है।
सोशल मीडिया पर यूजर ने अपने दावे में लिखा कि “मानव परीक्षण इस जुलाई में एक पिन-हेड से छोटे माइक्रो-चिप इम्प्लांट पर शुरू होगा जो आपकी बूस्टर स्थिति और अन्य जानकारी रखेगा ताकि दुकानों और अन्य चीजों तक पहुंच का तेज़ और आसान तरीका सक्षम हो सके। सभी माइक्रोसॉफ्ट प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित। एक बहुत ही रोमांचक तकनीक। ”
फैक्ट चेक:
उपरोक्त दावे की पड़ताल करने पर हमे इस सबंध में माइक्रोसॉफ्ट की और से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली। इस सबंध में हमे बीबीसी का एक फैक्ट चेक जरूर मिला। जिसमे बताया गया कि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने बीबीसी को इस दावे के “झूठा” होने की पुष्टि की है।
इस दौरान बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने ‘डिजिटल सर्टिफिकेट’ का जिक्र किया और कहा कि ‘डिजिटल सर्टिफिकेट’ का संदर्भ सुरक्षित, घर-आधारित परीक्षण तक पहुंच बढ़ाने के लक्ष्य के साथ एक ओपन-सोर्स डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने के प्रयासों से संबंधित है।”
हालांकि इस दावे के सबंध में साउथ मॉर्निंग चाइना पोस्ट और फ़र्स्ट पोस्ट की एक अन्य रिपोर्ट मिली। जिसमे बताया गया कि स्वीडिश कंपनी एक स्वीडिश स्टार्ट-अप एपिसेंटर इस तरह की माइक्रोचिप विकसित कर रही है। जो COVID-19 वैक्सीन से जुड़ी जानकारी को स्टोर कर सकती है।
निष्कर्ष:
अत: माइक्रोसॉफ्ट के इम्प्लांटेबल COVID-19 पासपोर्ट जारी करने के दावा झूठा है। हालांकि, स्वीडिश स्टार्ट-अप एपिसेंटर, COVID-19 वैक्सीन पासपोर्ट माइक्रोचिप प्रत्यारोपण विकसित कर रहा है।
Claim Review: क्या माइक्रोसॉफ्ट ने बनाई COVID-19 वैक्सीन की जानकारी को स्टोर करने वाली माइक्रोचिप?
Claim By: सोशल मीडिया यूजर Fact Check: फेक |