Home / Misleading / फैक्ट चेक: क्या कांग्रेस पार्टी ने एकजुटता पर शेयर किया फेक पोस्टर?

फैक्ट चेक: क्या कांग्रेस पार्टी ने एकजुटता पर शेयर किया फेक पोस्टर?

लोग अक्सर अपनी पार्टी के समर्थन में सोशल मीडिया पर खूब फेक न्यूज फैलाते हैं। ऐसा ही 10 जनवरी 2022 को किए गए एक ट्वीट में हुआ। जो बड़ी संख्या में वायरल हो रहा है।

ट्वीट के साथ शेयर एक तस्वीर की गई। जिसमें अलग-अलग धर्मों से आने वाले दो लोग एक पोस्टर को पकड़े हुए है। तस्वीर में पोस्टर के जरिये एकजुटता और कांग्रेस के समर्थन पर ज़ोर देने की कोशिश की गई।

इस तस्वीर को यूपी ईस्ट यूथ कांग्रेस (@IYC_UPeast) नाम के एक अकाउंट ने ट्वीट किया। जिसके 45.1K फॉलोअर्स है। तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया कि “गंगाजमुनीतहजीबकीतस्वीरचंदज़हरीलेलोगोकेजहरसेखत्मनहीहोनेवाली।

येतस्वीरइसऔरभीइशाराकररहीहैकिउत्तरप्रदेशकेदिलमेइसबारसिर्फकांग्रेसहै।

हिन्दूमुस्लिमसिक्खईसाई

आपसमेंहमभाईभाई!

बोलताउत्तरप्रदेशआरहीहैकाँग्रेस! #AaRahiHaiCongress”

ट्वीट के जरिये ये भी दावा करने की कोशिश की गई कि इस बार कांग्रेस यूपी में सरकार बनाने जा रही है।

फैक्ट चेक:

वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर पाया कि उपरोक्त तस्वीर को फोटोशॉप किया गया। मूल तस्वीर को पश्चिम बंगाल से अभिनेत्री और मानवाधिकार कार्यकर्ता नुसरत जहां रुही द्वारा पोस्ट किया गया था। जिसमें अलग-अलग संस्कृतियों के दो लोग टीएमसी पार्टी की संस्थापक ममता बनर्जी को समर्थन देने वाला एक पोस्टर पकड़े हुए है।

नुसरत ने तस्वीर के साथ अपने ट्वीट में लिखा, “बेशर्म ध्रुवीकरण उस पार्टी से हो रहा हैं जो एकता या शांति को कुछ नहीं समझती है! श्रीमान @amitmalviya सभी धर्मों, जाति समूहों, लिंगों के लोग उनके अच्छे काम के कारण @MamataOfficial के साथ रैली में हैं। आपकी नफरत की राजनीति पर कुछ पकड़ बनाने की सलाह दूँगी!”

इसके अलावा दीदीके बोलो नाम के एक फेसबुक पेज ने भी यही तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर के साथ केप्शन में लिखा कि ‘सामाजिक एकता दे रही है फैसला, बांग्ला को चाहिए अपनी बेटी’ क्या आप भविष्य में बंगाल में विकास चाहते हैं? तो इस वेबसाइट पर जाकर बंगाली लड़की को सपोर्ट करने की शपथ लें। https://banglanijermeyekeichay.in/ #BanglaNijerMeyekeiChay#दीदी#ममता बनर्जी#दीदी के बोलो” दीदीके बोलो

Didi Ke Bolo

हमारे दो सबूतों से, स्पष्ट है कि मूल तस्वीर मार्च 2021 में पोस्ट की गई थी, इसलिए वायरल दावा फर्जी और भ्रामक है।

 

Claim Review: क्या कांग्रेस पार्टी ने एकजुटता पर शेयर किया फेक पोस्टर?

Claim by: यूपी ईस्ट यूथ कांग्रेस

Fact Check: फेक और भ्रामक

Tagged: