फेसबुक पर तमाम घटनाओं को लेकर फेक न्यूज फैलाया जाता रहा है। लेकिन इस बार फेसबुक पर फेसबुक के बारे में ही फेक न्यूज फैलाया जा रहा है। 6 अक्टूबर 2021 को फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के हवाले से एक पोस्ट वायरल होने लगी। इसमें एक पोस्ट की स्क्रीनशॉट को फेसबुक के अलावा ट्विटर पर भी कई लोगों द्वारा पोस्ट किया जाने लगा। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि जुकरबर्ग ने घोषणा की है कि फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम सात दिनों की अवधि के लिए फिर से बंद हो जाएंगे। वहीं कई लोगों ने इस पोस्ट को शेयर करके इसके सत्यता की पुष्टि का निवेदन भी किया है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट की सत्यता की पुष्टि के लिए हमने जुकरबर्ग की प्रोफाइल को देखा कि क्या उन्होंने ऐसा स्टेटस पोस्ट किया था या नहीं? लेकिन हमें उनके टाइमलाइम पर ऐसा कुछ भी नहीं मिला।
जब हमने मार्क जुकरबर्ग द्वारा पोस्ट की गई वायरल तस्वीर के साथ मार्क जुकरबर्ग के पहले के पोस्ट की तुलना की तो दोनों पोस्ट में अंतर दिखा। इसके अतिरिक्त, टेक्स्ट अलाइनमेंट और उपयोग किया गया फ़ॉन्ट उस चीज़ से मेल नहीं खाता जो आमतौर पर facebook पर उपयोग किया जाता है।
साथ ही, वायरल पोस्ट का यह दावा है कि 6 अक्टूबर से ही 7 दिनों के लिए फेसबुक, व्हाट्स एप और इंस्टाग्राम बंद होना शुरु हो जाएंगे। लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। इसलिए सोशल मीडिया पर फेसबुक को लेकर किया जा रहा दावा झूठा और भ्रामक है।