हज का महीना शुरू हो गया है और पूरी दुनिया के मुस्लिम, हज के लिए सऊदी अरब के शहर मक्का पहुंच रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता कि कुछ भारतीय हज यात्री, काबा में अरबी में दुआ कर रहे हैं। वीडियो में आगे, दुआ कराने वाला व्यक्ति साउथ इंडियन लैंग्वेज (संभवत: तमिल) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी (RSS-BJP) के खिलाफ दुआ करने की अपील करता है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व अल्पसंख्यक मंत्री और बीजेपी एमएलसी मोहसिन रज़ा ने अपने वेरीफ़ाइड फ़ेसबुक अकाउंट से वही वीडियो शेयर कर लिखा,“हज जैसी पवित्र यात्रा और काबा जैसे मुक़द्दस स्थान पर भी देश विरोधी विदेशी ताकतों के हाथ के खिलौने ये चंद लोग जिन्होंने अपनी नकारात्मकता वाली सोच का प्रदर्शन किया है ये लोग देश की भाजपा सरकार और आरएसएस के नाश की बद्दुआ कर रहे हैं, मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि इन लोगों की जांच हो इनके पीछे छुपे हुए लोगों और संगठनों की जांच हो और ऐसे लोगों और संगठनों के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए, इनकी नागरिकता समाप्त कर हुवे इन्हे इनकी मानसिकता वाले देश भेज देना चाहिए।”
FB Post Archive Link
मोहसिन रज़ा ने अपने इस फ़ेसबुक पोस्ट में PM मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य BJP नेताओं को टैग भी किया है।
बीजेपी नेता मोहसिन रज़ा ने ट्विटर पर भी इस वीडियो को शेयर किया है।
हज जैसी पवित्र यात्रा और काबा जैसे मुक़द्दस स्थान पर भी देश विरोधी विदेशी ताकतों के हाथ के खिलौने ये चंद लोग जिन्होंने अपनी नकारात्मकता वाली सोच का प्रदर्शन किया है ये लोग देश की भाजपा सरकार और आरएसएस के नाश की बद्दुआ कर रहे हैं, (1/3) pic.twitter.com/5WikHUGx30
— Mohsin Raza (@Mohsinrazabjpup) June 20, 2023
Tweet Archive Link
वहीं मोहसिन रज़ा के इस पोस्ट की बुनियाद पर हिन्दुस्तान ने शीर्षक,“काबा में हज यात्रियों ने मांगी BJP और RSS की बर्बादी की दुआ? पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने ट्वीट किया VIDEO” के तहत ख़बर भी चला दी।
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को कुछ की-फ़्रेम में कन्वर्ट कर गूगल की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान DFRAC टीम को कुछ पुराने सोशल मीडिया पोस्ट में यही वीडियो मिला।
महेश विक्रम हेगड़े नामक यूज़र ने ट्विटर पर यही वीडियो 10 जनवरी 2020 को इस कैप्शन के साथ शेयर किया, “जब हिंदू तीर्थ यात्रा पर जाते हैं तो वे भक्ति में झुकते हैं और मांगते हैं, सर्वे जना सुखिनो भवन्तु, लेकिन ये मुसलमान मक्का में हज यात्रा पर जाते हैं और प्रार्थना करते हैं कि आरएसएस और बीजेपी को खत्म कर दिया जाए, अगर हम हिन्दू अब भी नहीं जागे, जल्द ही हमारा भी कश्मीरी पंडितों जैसा हश्र होगा।” (हिन्दी अनुवाद)
When Hindus go on pilgrimage, they bow in devotion & ask
— Mahesh Vikram Hegde 🇮🇳 (@mvmeet) January 10, 2020
SARVE JANA SUKHINO BHAVANTU
But these Muslims go on Hajj pilgrimage in Mecca
And pray that RSS & BJP should be eliminated
If we Hindus still don't get awakened,
Soon we will face similar fate just like Kashmiri Pandits pic.twitter.com/dvUT4arAZC
Tweet Archive Link
महेश विक्रम हेगड़े के ट्विटर बायो के अनुसार उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फॉलो करते हैं।
वहीं फ़ेसबुक पर सौधा मणि नामर यूज़र ने 02 जनवरी 2020 को वीडियो पोस्ट कर तमिल में लिखा, जिसका लगभग हिन्दी अनुवाद इस तरह है, “मैं तुम्हारी परेशानी बर्दाश्त नहीं कर सकता, यह हास्यास्पद है कि जीवन में एक बार मक्का जाने वाले मुसलमान वहां भाजपा और आरएसएस को खत्म करने की दुआ कर रहे हैं।ऐसा लगता है कि अंत में मोदी से नफरत के कारण वे ही निरुत्साहित मूर्ख बनेंगे।”
FB Post Archive Link
फ़ेसबुक पेज Jammu-Kashmir Now पर यही वीडियो 30 अप्रैल 2019 को पोस्ट कर कैप्शन दिया गया है,“मक्का, काबा में आरएसएस और बीजेपी के खात्मे, और देश में मोदी सरकार को हटाकर अल्लाह का निजाम स्थापित करने की दुआ करता एक तमिल मुस्लिम ग्रुप”
FB Post Archive Link
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो चार साल पुराना है, इसलिए बीजेपी नेता का वीडियो शेयर करते हुए कार्रवाई की मांग करना और अभी का बताना भ्रामक है। DFRAC टीम वीडियो का ऑरिजिनल सोर्स ढूंढ रही है, मिलते ही स्टोरी अपडेट कर दी जाएगी।