बीते दिनों उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे के सबंध में मीडिया में एक बड़ी खबर चल रही है। जिसमे दावा किया जा रहा है कि हादसे के बाद से ही जेई सिग्नल आमिर खान अपने परिवार के साथ फरार है। सीबीआई ने आमिर खान के मकान को भी सील कर दिया है। कई बड़े इस खबर को चलाया है।
TV9 भारतवर्ष ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि बालासोर हादसे के बाद सीबीआई का बड़ा एक्शन, पूछताछ के बाद जेई सिग्नल आमिर खान परिवार समेत लापता, सीबीआई ने मकान किया सीज दोबारा पूछताछ के लिए पहुंची थी सीबीआई टीम, किराये के मकान में रहते थे आमिर
इस तरह ज़ीन्यूज़ ने भी अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे की जांच के दौरान सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है। उसने सिग्नलिंग जेई आमिर खान का घर सील कर दिया। आमिर खान अपने परिवार के साथ घर छोड़कर लापता है।
वहीं पंजाब केसरी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि ओडिशा के बालासोर में हुए भयंकर ट्रेन हादसे में सीबीआई ने जेई आमिर खान के घर को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में सीबीआई की टीम ने आमिर खान से पूछताछ की थी, लेकिन इसके बाद उनका पूरा परिवार लापता है।
इस तरह कई मीडिया ने हाउस ने ये खबर चलाई। वहीं सोशल मीडिया पर भी बड़े पैमाने पर इस खबर को शेयर किया। जिसे यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
वायरल खबर की सच्चाई के लिए DFRAC टीम ने हादसे और आमिर खान से सबंधित खबरों की पड़ताल की। इस दौरान हमें न्यूज़ एएनआई एएनआई का एक ट्वीट मिला। जिसमे बताया गया कि दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है जिसमे कहा गया कि आमिर खान नामक एक सिग्नल जूनियर इंजीनियर बालासोर ट्रेन दुर्घटना हादसे के बाद भाग गया।
एसईआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, आदित्य कुमार चौधरी ने हालिया मीडिया रिपोर्टों का उल्लेख किया, जिसमें दावा किया गया था कि खान के परिवार के साथ भाग जाने के बाद पुलिस ने खान के घर को सील कर दिया था।
उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा। “ऐसी रिपोर्टें तथ्यात्मक रूप से सही नहीं हैं। सभी कर्मचारी … मौजूद हैं और पूछताछ में शामिल हैं। सीबीआई और सीआरएस [कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी] उनसे जहां भी कह रहे हैं, वे वहां पहुंच रहे हैं।”
इसके अलावा हमें भारतीय रेलवे के आधिकारिक प्रवक्ता के ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया गया उपरोक्त बयान मिला।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि जेई सिग्नल आमिर खान के परिवार समेत फरार होने की खबर फेक है।