पूरे सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो गई। यह तस्वीर इस दावे के साथ वायरल हो रही है कि यह तस्वीर मुर्तजा अब्बासी की है, जिस पर गोरखनाथ मंदिर में प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबल जवानों पर हमला करने का आरोप है।
लोग इस तस्वीर को लेकर गुस्से में हैं और इसे कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं जिसमें लिखा है, “यह गोरखनाथ मंदिर IIT
ian मुर्तजा अब्बास #गोरखनाथ_मंदिर #गोरखनाथ मंदिर पर हमलावर है|
ये है गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाला
IITIAN मुर्तजा अब्बास #गोरखनाथ_मंदिर #GorakhnathTemple pic.twitter.com/PFKvTqHoq9— Shubham Passi BJP (@Shubham40064811) April 7, 2022
एक और ट्वीट में लिखा है, “इस तस्वीर को देखकर ऐसा नहीं लगता कि गोरखनाथ मंदिर में अल्लाह हू अकबर कहकर पुलिस और आम हिंदुओं पर हमला करने वाला यह व्यक्ति आईआईटी-इयान मुर्तजा एक मानसिक रोग था”
ये तस्वीर देख कर नही लगता कि गोरखनाथ मंदिर पर अल्लाह हु अकबर बोल कर पुलिस और आम हिन्दूओ पर हमला करने वाला ये शख्स IIT-ian मुर्तजा कोई मानसिक बीमारी थी 👇 pic.twitter.com/BHAD8abU4s
— Gaurav Singh (@GauravS78712238) April 7, 2022
फैक्ट चेक:
हमने DFRAC पर नीली टी-शर्ट में उस व्यक्ति की तस्वीर की रिवर्स सर्च की और पाया कि उसका नाम विनोद कापरी है जो एक प्रसिद्ध, पत्रकार, फिल्म निर्माता और लेखक हैं।
निष्कर्ष:
तस्वीर में दिख रहा शख्स मुर्तजा नहीं, बल्कि विनोद कापरी है।
Claim Review: वायरल तस्वीर मुर्तजा अब्बासी की है, जिस पर गोरखनाथ मंदिर में प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबल जवानों पर हमला करने का आरोप है।
द्वारा दावा किया गया: सोशल मीडिया उपयोगकर्ता।
फैक्ट चेक: भ्रामक