डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में गिरावट हो रही है। एक डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत गिरकर 90 रुपए के पार भी हो गई थी। इस बीच सोशल मीडिया पर डॉलर और रुपए पर पीएम मोदी के बयान का पोस्टकार्ड शेयर किया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी का बयान लिखा है, ‘अगर हम 1₹ का इस्तेमाल करना बंद कर दे और 2 रुपये को ही एक रुपया मान ले तो डॉलर अपने आप 45₹ का हो जाएगा!’
पीएम मोदी के बयान का पोस्टकार्ड शेयर करते हुए फिल्म आलोचक कमाल आर खान ने लिखा, ‘सर जी, ये देश के लोग पागल हैं, इनको मैथ्स आता ही नहीं है। यू आर आलवेज़ राइट सर।’

पीएम मोदी के बयान के इस पोस्टकार्ड को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी तंज करते हुए शेयर किया गया है। Rockky नामक यूजर ने लिखा, ‘जब इंसान के दिल दिमाग में एक्स्ट्रा 2ab बैठ जाए,तब बहकी बहकी बातें करना स्वाभाविक है।’ फेसबुक पर भी कई य़ूजर्स शेयर कर रहे हैं, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का फेक बयान शेयर किया गया। उन्होंने 1 रुपए का इस्तेमाल बंद कर 2 रुपए को ही 1 रुपया मान लेने के बाद डॉलर की कीमत 45 रुपए हो जाने का बयान नहीं दिया है। हमारी टीम ने पीएम मोदी के वायरल बयान के संदर्भ में कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। लेकिन हमें ऐसा कोई बयान नहीं मिला।
हमारी टीम ने देखा कि वायरल पोस्टकार्ड पर ‘हमारा भारत’ का लोगो लगा है। इसके बाद हमारी टीम ने ‘हमारा भारत’ के सोशल मीडिया हैंडल्स को देखा। हमें ‘हमारा भारत’ के फेसबुक पेज पर पीएम मोदी की इसी तस्वीर के साथ कई पोस्टकार्ड मिले, लेकिन हमें ऐसा कोई पोस्टकार्ड नहीं मिला, जिसमें वायरल बयान लिखा गया हो।

इस मामले पर और ज्यादा जानकारी के लिए हमारी टीम ने ‘हमारा भारत’ से संपर्क से किया है। उनकी तरफ से जवाब आते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का फेक बयान शेयर किया गया है। उन्होंने 2 रुपए को ही 1 रुपए मान लेने पर डॉलर की कीमत 45 रुपए होने का बयान नहीं दिया है। इसलिए कमाल आर.खान सहित अन्य यूजर्स का दावा फेक है।

