love jihad

फैक्ट चेकः स्क्रिप्टेड वीडियो के साथ लव जिहाद में हिन्दू युवती की प्रताड़ना का भ्रामक दावा किया गया

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स द्वारा एक युवती के साथ हिंसक वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि मुस्लिम शख्स द्वारा लव जिहाद में हिन्दू युवती को प्रताड़ित किया जा रहा है। इस वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है, ‘हिन्दू राष्ट्र लव जिहाद गौ रक्षा के लिए जंग जारी रहेगी। कट्टर हिन्दू कट्टर सनातनी फॉलो करें। यह मुल्ला मुसलमान जिहादी कुत्ते का पिल्ला को इतना शेयर कीजिए की यह मुल्ला पकड़ा जाए।’

इस वीडियो को प्रभात भूमिहार नामक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है।

लिंक

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स द्वारा भी इस वीडियो को लव जिहाद का एंगल देते हुए शेयर किया गया है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है। यूजर्स लोगों से इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर किए जाने की बात कह रहे हैं, जिससे हिन्दू युवती को लव जिहाद से बचाया जा सके।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह सच्ची घटना का वीडियो नहीं है, बल्कि स्क्रिप्टेड वीडियो है। इस वीडियो को Sarfaraz Mughal नामक फेसबुक यूजर द्वारा पोस्ट किया गया है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में ‘द टी मैन (The Tea Man)’ लिखा गया है।

हमने इस वीडियो के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए सरफराज के फेसबुक अकाउंट को देखा। हमें यहां एक और वीडियो मिला, जिसमें इसी दृश्य को दूसरे एंगल से भी देखा जा सकता है। इस वीडियो के साथ जानकारी दी गई है, ‘द टी मैन फिल्म.. क्राइम मूवी जल्द आ रही है, यह kist BTS है….।’

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स द्वारा वन, टू, थ्री बोला जाता है, जिसके बाद दृश्य शुरु होता है, जो आम तौर फिल्मों की शूटिंग में होता है। वहीं वीडियो में कई कैमरामैन को भी देखा जा सकता है, जो यह स्पष्ट करता है कि वायरल वीडियो किसी दृश्य की शूटिंग का है। वहीं हमने यह भी पाया कि सरफराज मुगल के फेसबुक पेज पर कई और वीडियो अपलोड किए गए, जो स्क्रिप्टेड हैं।

सरफराज के फेसबुक अकाउंट की जांच में हमने पाया कि इसने खुद को कराची-पाकिस्तान का छात्र का बताया है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो स्क्रिप्टेड है। जिसे लव जिहाद में हिन्दू युवती की मुस्लिम युवक द्वारा प्रताड़ित किए जाने के भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है।