सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मुस्लिम शख्स की एक युवक द्वारा दाढ़ी पकड़कर पिटाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को असम का बताकर शेयर किया गया है।
Zafira Selena नामक यूजर ने वीडियो को आपत्तिजनक कैप्शन के साथ शेयर किया है।

वहीं इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी एक यूजर द्वारा असम का बताते हुए शेयर किया गया है।

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह असम का नहीं, बल्कि बांग्लादेश का वीडियो है। हमें इस घटना के संदर्भ में बांग्लादेश की प्रोथोम अलो, कालेर कांथो, सोमोय न्यूज सहित कई मीडिया संस्थानों की रिपोर्ट्स मिलीं। इन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह घटना माणिकगंज के घिरोर उपजिला बाजार की 23 जून 2025 की है। जहां अली आज़म माणिक नामक व्यापारी घिरोर बस स्टैंड इलाके में ‘माणिक कंप्यूटर’ नाम से कंप्यूटर की दुकान चलाते हैं। आरोपी नसीम भुइयां अक्सर किसी न किसी काम के बहाने दुकान पर आता था और काम करवाने के बाद भी बिल चुकाए बिना ही चला जाता था। पैसे मांगने पर नसीम दुकान बंद करने और काम न करने देने की धमकी देता था। इसी क्रम में विवाद होने के बाद नसीम ने अली आजम की पिटाई कर दी।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि यह वीडियो असम का नहीं है। यह बांग्लादेश के माणिकगंज में दो मुस्लिमों के बीच हुई मारपीट की पुरानी घटना का वीडियो है।

