PM Modi

फैक्ट चेकः PM मोदी से बच्चों ने ‘वोट चोरी’ की बात नहीं कही, वायरल वीडियो एडिटेड है

Fact Check Featured Misleading

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्षी दलों द्वारा वोट चोरी के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बच्चों से मुलाकात करते देखा जा सकता है। इस दौरान एक बच्चा पीएम मोदी को टीवी पर देखने की बात करता है, तब पीएम मोदी बच्चों से पूछते हैं कि ‘क्या करता था मैं टीवी में?’ इसके जवाब में एक बच्चा ‘वोट चोरी’ कहता है।

द गांधियन नामक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसका ट्रांसक्रिप्शन लिखा है, जो इस प्रकार है, ‘मोदी जी : मोदी जी को जानते हो तुम लोग ? बच्चा : मैने आप की वीडियो टीवी में देखी है…. मोदी जी : कहां देखा था? बच्चा : टीवी में मोदी जी : क्या करता था मैं टीवी में बच्चा : वोट चोरी, बच्चे मन के सच्चे’

लिंक

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स द्वारा भी वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया है, जिसे यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है और किसी भी बच्चे ने वोट चोरी की बात नहीं कही थी। दरअसल यह वीडियो 29 जुलाई 2023 का है, जब पीएम मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने चार-पांच साल के बच्चों के एक समूह से बातचीत की थी। जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर भी किया था।

इसके अलावा यही वीडियो हमें रिपब्लिक वर्ल्ड और टाइम्स नाऊ नवभारत सहित अन्य मीडिया संस्थानों के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। इन सभी वीडियो में यह कहीं भी नहीं देखा जा सकता है कि बच्चों ने पीएम मोदी से वोट चोरी की बात कही है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान बच्चों ने वोट चोरी की बात नहीं कही थी, सोशल मीडिया पर 29 जुलाई 2023 के वीडियो को एडिट करके शेयर किया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा गलत है।