फैक्ट चेकः बिहार में पुल गिरने की एक साल पुरानी घटना का वीडियो हाल-फिलहाल का बताकर वायरल

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को बिहार में सुपौल-मधुबनी के बीच कोसी नदी पर 1200 करोड़ की लागत निर्माणाधीन पुल के गिरने का बताया जा रहा है। इसके साथ कई मजदूरों के दबे होने, घायल और मृत्यू होने की बात भी कही जा रही है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए शैलेश वर्मा नामक यूजर ने लिखा, ‘बिहार में #सुपौल#मधुबनी के बीच कोसी नदी पर 1200 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल गिरने से एक बड़ा #हादसा हो गया जिसमें कई #श्रमिकों के दबने, #घायल एवं मृ#त्यु होने की सूचना मिली है।’

Link

Dr Suraj Yadav Mandal डॉ सूरज मंडल नामक एक अन्य यूजर ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ब्रेकिंग : अभी अभी। बिहार संकट में। केचुआ को और वोट काटने का मौक़ा, कईयों की जान गई। बिहार में सुपौल-मधुबनी के बीच कोसी नदी पर 1200 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें कई श्रमिकों के दबने, घायल एवं मृत्यु होने की सूचना। 70 हज़ार करोड़ गबन करने वाले, रोज हत्याओं की तायदाद बढ़ाने वाले, एम्बुलेंस में रेप करवाने वालों को सपना में चारा और जंगल दिख रहा है। डबल इंजन की #ईवीएम_सरकार में प्रदेश का मुखिया अचेत है, और देश का #साहेब विदेश में मौज ले रहा है। भ्र्ष्टाचार का बोलबाला, जनता की जान दॉँव पर। राम नाम की लूट है लूट सको तो लूट, तब तक लूट जारी रखो जब तक प्राण न जाये छूट । #साहेब बिहार चुनाव के बाद शेख हसीना की तरह परमानेंट विदेश निकल लीजिये।’

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को हाल-फिलहाल की घटना का बताकर शेयर किया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो News18 Bihar Jharkhand के यूट्यूब पर 22 मार्च 2024 की एक रिपोर्ट में मिला, जिसके साथ बताया गया है कि सुपौल में बकौर पुल का बड़ा हिस्सा गिर गया था।

वहीं एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट में बताया गया है, ‘बिहार के सुपौल में 22 मार्च की सुबह एक पुल का गार्डर (स्लैब) गिर गया। एक मजदूर की मौत की पुष्टि की गई। इस हादसे में कई मजदूर दबने से घायल हुए हैं।’

इसके अलावा वायरल वीडियो को 22 मार्च 2024 को बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी पोस्ट करके सरकार पर निशाना साधा था। तेजस्वी यादव ने लिखा था, ‘बिहार में सुपौल-मधुबनी के भेजा-बकौर के बीच कोसी नदी पर 1200 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें कई श्रमिकों के दबने, घायल एवं मृत्यु होने की सूचना मिली है। डबल इंजन सरकार में करोड़ों के पुल गिरना एक परंपरा बन गयी है। सरकार घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था, मुआवजा राशि और दोषी कंपनी व अधिकारियों पर कारवाई करें।’

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह बिहार में पुल गिरने की एक साल पुरानी घटना का वीडियो है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।