
सोशल मीडिया पर ‘न्यूज-24’ का एक इंफोग्राफिक शेयर किया जा रहा है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पहलगाम आतंकी हमले पर आतंकियों से बदला लेने के संदर्भ में एक बयान लिखा हुआ है। अमित शाह का बयान इस प्रकार है, ‘बिहार चुनाव से ठीक पहले होगी पहलगाम के बदले की घोषणा’।
इस इंफोग्राफिक को शेयर करते हुए चिराग पटेल नामक यूजर ने लिखा, ‘”बिहार चुनाव से ठीक पहले होगी पहलगाम आतंकी हमले के बदले की घोषणा” बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा Amit Shah | #AmitShah‘

वहीं इस इंफोग्राफिक रेसलर और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के नाम से बनाए गए पैरोडी अकाउंट से भी शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘मोदी जी जब मुख्यमंत्री थे तब हर समस्या का समाधान करने आता था मीडिया के सामने जब से प्रधानमंत्री बने है अब देश की समस्या नहीं दिखती है और अमित शाह जी का भी बयान पढ़ लीजिए क्या बोल रहे है। #WorldPressFreedomDay #RakeshTikait #मोदी_शाह_इस्तीफ़ा_दो‘

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल इंफोग्राफिक की जांच के लिए सबसे पहले न्यूज-24 के एक्स हैंडल (पूर्व ट्विटर) और इंस्टाग्राम अकाउंट्स को देखा। हमें यहां अमित शाह का ऐसा कोई इंफोग्राफिक नहीं मिला, जिसमें बिहार चुनाव से ठीक पहले पहलगाम आतंकी हमले के बदले की घोषणा वाला बयान लिखा गया हो।
वहीं आगे की जांच के लिए हमारी टीम ने गूगल पर ‘अमित शाह ने कहा बिहार चुनाव से ठीक पहले होगी पहलगाम के बदले की घोषणा’ सर्च किया, हमें किसी भी मीडिया संस्थान द्वारा प्रकाशित ऐसी कोई न्यूज नहीं मिली। इसके बाद हमने अमित शाह के हालिया बयानों के संदर्भ में गूगल पर सर्च किया। हमें आज तक, नवभारत टाइम्स और अमर उजाला सहित कई मीडिया संस्थानों की 1 मई की न्यूज मिली, जिसमें अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के आतंकियों को चुन-चुन कर मारने की बात कही है। हमें इन मीडिया रिपोर्ट्स में कहीं भी अमित शाह का वायरल बयान नहीं मिला।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान वाला न्यूज-24 का फेक इंफोग्राफिक शेयर किया गया है। क्योंकि हमें ना तो अमित शाह का ऐसा कोई बयान मिला और ना ही न्यूज-24 के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर ऐसा कोई इंफोग्राफिक है। इसलिए यूजर्स का दावा फेक है।