
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के वक्त बाइक सवार युवाओं का एक बड़ा ग्रुप सड़क पर जा रहा है। इस दौरान पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिस के जवान भी मौजूद हैं, जो बाइक सवार युवाओं को सड़क के दूसरी तरफ जाने के लिए निर्देशित करते हैं। इस वीडियो पर लोकेशन में “राजभवन (पश्चिम बंगाल), कोलकाता” लिखा हुआ है। इसके साथ यह जानकारी भी दी गई है कि “राजस्थान बजरंग दल देर रात पहुंचा पश्चिम बंगाल।”
इस वीडियो को शेयर कर दीपक शर्म नामक यूजर ने लिखा, “बंगाल के हिन्दुओं…अब जो होगा सो देखा जायेगा. साथ खड़े हो जाओ बजरंग दल के तन मन धन से यकीन मानो नफरत के ये दरिंदे खुद भागेंगे. याद रखना… कायरों की कोई जमीन नहीं होती”
इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। यह वीडियो हमें सोशल मीडिया के अकाउंट्स पर मिला, जिसे फरवरी और मार्च के महीने में पोस्ट किया गया था। यानी यह वीडियो वक्फ़ कानून पास होने और मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा से पहले ही इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा चुका है।
इस वीडियो को जादूगर गोपाल राज (gopalkumar6729) नामक इंस्टाग्राम यूजर ने 22 फरवरी 2025 को पोस्ट कर बिहार के मधुबनी का बताया है।

वहीं ज्ञानेश्वर_3116 नामक यूजर ने इस वीडियो को 17 फरवरी 2025 को पोस्ट किया है। हालांकि इस वीडियो के साथ लोकेशन नहीं दी गई है।

इसके अलावा यूट्यूब पर भी इस वीडियो को 27 मार्च को अपलोड किया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह वीडियो फरवरी और मार्च के महीने से सोशल मीडिया पर मौजूद है। इससे यह साफ होता है कि इस वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। वहीं हमारी टीम वीडियो के मूल सोर्स के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है, मूल सोर्स का पता लगते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।