
सोशल मीडिया पर अंग्रेजी भाषा की न्यूज वेबसाइट DNA की एक न्यूज कटिंग शेयर की गई है, इस न्यूज कटिंग में अंग्रेजी भाषा में लिखे गए शीर्षक का हिन्दी अनुवाद है, “गुजरात बोर्ड रिजल्ट: 157 स्कूलों में 10वीं कक्षा में एक भी छात्र पास नहीं हुआ”।
इस न्यूज कटिंग को शेयर करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लिखा, “ये गुजरात मॉडल है। ये बीजेपी मॉडल है जो ये पूरे देश में लागू करना चाहते हैं। ये डबल इंजन मॉडल है। पूरे देश को ये अनपढ़ रखना चाहते हैं। आप मुझे एक राज्य बता दीजिए जहाँ इनकी सरकार हो और इन्होंने वहाँ शिक्षा का कबाड़ा ना किया हो। इसी मॉडल के तहत अब ये दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को भी ध्वस्त करने में लगे हैं।”
दरअसल अरविंद केजरीवाल ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा किए गए एक ट्वीट को क्वोट किया है। अखिलेश ने न्यूज कटिंग को शेयर करते हुए लिखा है, “गुजरात मॉडल ही फ़ेल हो गया… गुजरात में 157 स्कूलों में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र पास नहीं हुआ। भाजपा हटाएंगे, भविष्य बचाएंगे!”
अन्य यूजर्स भी इस न्यूज कटिंग को शेयर कर रहे हैं। जिसे यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए न्यूज कटिंग के शीर्षक “Gujarat Board results: Zero students passed Class 10 in 157 schools” को सर्च किया। हमें DNA की वेबसाइट पर यही खबर मिली। हालांकि यह खबर दो साल पुरानी है और इसे DNA की वेबसाइट पर 25 मई 2023 को पब्लिश किया गया था।

DNA की 2023 की प्रकाशित खबर में बताया गया था कि “272 स्कूलों ने 100 प्रतिशत परिणाम की सूचना दी। 1084 स्कूलों ने 30 प्रतिशत से कम पास की सूचना दी। 157 स्कूलों ने शून्य पास प्रतिशत दर्ज किया। दोबारा परीक्षा देने वाले 165690 छात्रों में से केवल 27446 ही पास हुए।”
वहीं गुजरात बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट अभी जारी नहीं किया गया है। जागरण जोश की एक खबर के मुताबिक 10 मई तक परिणाम जारी किए जाने की उम्मीद है।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि गुजरात बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम अभी जारी नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 मई तक रिजल्ट्स आने की उम्मीद है। वहीं अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव द्वारा 25 मई 2023 की खबर को शेयर किया गया है।