![महिला के हार चोरी होने की हरदोई की घटना को कुंभ मेले का बताकर किया गया वायरल](https://dfrac.org/wp-content/uploads/2025/01/Picture3.png)
महिला के हार चोरी होने की हरदोई की घटना को कुंभ मेले का बताकर किया गया वायरल
Naushadlive नामक एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “कुंभ मेले मेंइस महिला का डेढ़ लाख का हार चोरी हो गया।”
![](https://dfrac.org/wp-content/uploads/2025/01/image-342.png)
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किये। हमें hindi.news18 की 15 दिसंबर 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में योगी कैबिनेट के दो मंत्री विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे थे, कार्यक्रम में भारी पुलिस फोर्स मौजूद थी। वाबजूद इसके एक महिला के गले से सोने का हार चोरी हो गया। जिसके बाद महिला मौके पर ही चीख-चीख कर रोने लगी।
![](https://dfrac.org/wp-content/uploads/2025/01/image-340.png)
इसके अलावा हमें हरदोई पुलिस का इस घटना से संबंधित एक 15 दिसंबर 2024 का एक ट्वीट मिला जिसमें इस मामले को डिटेलवार बताया गया है दरअसल महिला ने हार चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद हरदोई पुलिस ने महिला के हार की तलाश शुरु कर दी थी। मगर महिला द्वारा अपने घर पहुंच कर पाया गया कि महिला का हार उसके घर पर ही था। और सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जाते समय वह अपना हार घर पर ही भूल गई थी। महिला का हार उसके घर पर ही मिल जाने पर उसने पुलिस को सूचित कर दिया था।
![](https://dfrac.org/wp-content/uploads/2025/01/image-341.png)
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि महिला के हार चोरी का मामला कुंभ मेले का नहीं है, हरदोई का है। वास्तव में महिला का हार चोरी ही नहीं हुआ था, वह अपना सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जाते समय घर पर ही छोड़ गई थी। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।