सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि टेबल पर बड़ी संख्या में आभूषण रखे गए हैं। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तिरुपति में पुजारी के घर से इनकम टैक्स ने 128 किलो सोना, 150 करोड़ रुपए नकद ,70 किलो हीरे बरामद किए हैं।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किए। हमें news18 पंजाबी की 21 दिसंबर 2021 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि वेल्लोर पुलिस ने ओडुकाथुर के एक कब्रिस्तान से 8 करोड़ रुपये कीमत का 15.9 किलोग्राम चुराया हुआ सोना और हीरे बरामद किये हैं। इस बरामदगी के साथ, पुलिस ने तमिलनाडु के वेल्लोर, थोटापालयम में एक लोकप्रिय आभूषण स्टोर जोसालुक्कास शोरूम में 15 दिसंबर को हुई चोरी की गुत्थी सुलझाई है। डीआइजी (वेल्लोर रेंज) एजी बाबू ने कहा कि पल्लीकोंडा के पास कुचीपलायम गांव का निवासी वी.टी. कर्मन (23) इस अपराध में शामिल था।
जबकि पुलिस द्वारा आभूषण की बरामदगी का वीडियो जर्नलिस्ट Mahalingam Ponnusamy ने 20 दिसंबर 2021 को पोस्ट कर लिखा , “वेल्लोरपुलिस द्वारा जोसालुक्कास ज्वेलरी स्टोर की दीवार में छेद करके 15 किलो सोने और हीरे के गहने चुराने वाले चोर को गिरफ्तार किया गया”
इसके अलावा Hindustantimes की 11 दिसंबर 2016 की रिपोर्ट में बताया गया है कि रेत खनन ठेकेदार और चेन्नई स्थित व्यवसायी जे शेखर रेड्डी को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ट्रस्ट बोर्ड से बर्खास्त कर दिया गया। पिछले दो दिनों में आयकर अधिकारियों ने कारोबारी जे शेखर रेड्डी के ठिकानों से 106.52 करोड़ रुपये नकद और 127 किलोग्राम सोना बरामद किया था। जिसके बाद उन्हें (टीटीडी) ट्रस्ट बोर्ड से हटाया गया।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो तिरुपति में पुजारी के घर से 128 किलो सोना मिलने का नहीं है बल्कि 2021 में जोसालुक्कास ज्वेलरी स्टोर से चोरी किये गये सोने की बरामदगी का है।