
अयातुल्लाह खामेनेई के बिलबोर्ड को जलाने का पुराना वीडियो हाल का बताकर वायरल
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, इस्लामी अत्याचार से तंग आकर भीड़ ने अयातुल्ला अली खामेनेई के एक विशाल बिलबोर्ड को आग लगा दी।

इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है, जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें Sky News का 23 सितंबर 2022 का एक पोस्ट मिला। जिसमें बताया गया है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई को दर्शाने वाले बिलबोर्ड को बाबोल शहर में आग लगा दी गई। 22 वर्षीय महसा अमीनी की मौत के बाद देश में विरोध प्रदर्शनों की लहर देखी गई।

इसके अलावा 23 सितंबर 2022 की washingtonpost की रिपोर्ट में भी ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई के बिलबोर्ड को आग लगाए जाने की घटना को कवर किया गया है।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल फिल्हाल का नहीं है बल्कि सितंबर 2022 का है, जब महसा अमीनी की मौत के बाद ईरान में भड़के विरोध प्रदर्शनों में बाबोल सिटी में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई के एक विशाल बिलबोर्ड को आग लगा दी गई थी। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।