सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुर्ता पायजामा पहने एक लड़का एक खंभे के नट और बोल्ट को काटता दिखाई दे रहा है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर इसें भारत में बिजली जिहाद बता रहे हैं।
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “बिजली के खंभे को जैसे जेहादी काट रहा है, वैसे ही देश की जड़ें भी ये खोद रहे है, धर्म का अंदाजा लगा सकते हैं आप। ये पोल के नट को काट रहा है। पोल गिरेगी और उसमें कई लोग मारे जायेंगे, फिर खबर ये आएगी की पोल गिरने की वजह से कुछ लोग दुर्घटना में मारे गए। सेकुलर मत देखें।”
इस वीडियो को अन्य यूजर्स ने भी शेयर कर ऐसे ही दावे किये हैं। जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किये। हमें यह वीडियो एक पाकिस्तानी फेसबुक यूजर फरहान अली के पेज पर 30 जून 2023 को पोस्ट मिला। इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, ऐसे चोर के बच्चे हैं। “दिन के टाईम स्ट्रीट लाईट की केबल काट रहे हैं, कोई पूछने वाला नहीं है, मंजूर कॉलोनी, अवामी चौक, हिल टाऊन मुरव्वत पार्क”। साथ ही इसके हैशटेग में कराची भी लिखा हुआ है।
इसके अलावा यही वीडियो हमें Awan Jhanzeb नामक यूट्यूब चैनल पर 28 जून 2023 को अपलोड मिला। यहां भी वीडियो को मंजूर कॉलोनी, अवामी चौक, हिल टाऊन मुरव्वत पार्क का बताया गया है।
इसके बाद हमारी टीम ने मंजूर कॉलोनी सर्च किया, हमने पाया कि यह कराची सिटी, सिंध, पाकिस्तान में है। जबकि यूट्यूब पर मंजूर कॉलोनी नाला सर्च करने पर हमें यूट्यूब शॉर्ट्स में नाले के वायरल वीडियो से मिलते जुलते दृश्य भी दिखाई दिये।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर्स द्वारा बिजली जिहाद का भ्रामक दावा किया गया है। यह वीडियो भारत का नहीं है बल्कि पाकिस्तान के कराची का है।