रेल की पटरियों का पाकिस्तान का वीडियो भारत का बताकर सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल

फैक्ट चेक- रेल की पटरियों का पाकिस्तान का वीडियो भारत का बताकर सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ बच्चे रेल की पटरियों से छेड़छाड़ करते दिखाई दे रहे हैं। यूजर्स यह वीडियो शेयर कर भारत में रेल जिहाद का दावा कर रहे हैं।

@IamLakshya_ नामक एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “भारतीय रेल को पटरियों से उतारने की तयारी करते कुछ “विशेष” बच्चे। @HMOIndia,@RailMinIndia,@AshwiniVaishnaw। कृपया इन उपद्रवियों को पहचान कर इनके खिलाफ उचित कार्यवाही जरूरी है। रेल जिहाद से देश को बचाना है।”

Link

इसके अलावा अन्य यूजर ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

फैक्ट चेक:

DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया, हमें यह वीडियो Pakistani Trains नामक फेसबुक पेज पर 5 दिसंबर 2023 को अपलोड मिला। जिसमें बताया गया है, “सरताज खान फाटक बोट बेसिन चौकी के पास रेलवे लाइन का कीमती सामान काफी दिनों से चोरी हो रहा है, पीएस बोट बेसिन से अनुरोध है कि इस पर एक्शन लिया जाये”

  Link

इसके अलावा यही वीडियो हमें CCTV World के यूट्यूब चैनल पर 6 दिसंबर 2023 को अपलोड मिला। जिसमें लिखा है, “सरताज खान रेलवे फाटक बोट बेसिन गुलशन ए सिकंदराबाद टापू साइट”। इसके बाद हमने गुलशन ए सिकंदराबाद सर्च किया, हमने पाया कि यह स्थान कराची पाकिस्तान में है।

Link

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वीडियो भारत का नहीं है बल्कि कराची, पाकिस्तान का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।