सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का एक वीडियो वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि ममता बनर्जी मुस्लिमों के साथ एक बैठक में मौजूद हैं। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर का दावा है कि सीएम ममता ने मुस्लिमों से कहा कि जो बांग्लादेश में हुआ है, वही भारत में भी होना चाहिए।
मनोज श्रीवास्तव नामक यूजर ने इस वीडियो के साथ ममता बनर्जी पर अपमानजनक टिप्पणियां भी की हैं।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो ‘मरूधरा की खबर’ नामक एक फेसबुक पर 18 जून 2019 को पोस्ट मिला। इस वीडियो में सीएम ममता कहती हैं, “सुनो, अभी बहुत लड़ना बाकी है। जिंदगी का नाम है संघर्ष। तो लड़ते रहो और हिम्मत से काम करते रहो।’
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर का दावा भ्रामक है। ममता बनर्जी का वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। इस वीडियो को साल 2019 में कई यूजर्स ने शेयर किया था। वहीं इस वीडियो के साथ यह दावा भी गलत है कि ममता बनर्जी ने मुस्लिमों से कहा कि जो बांग्लादेश में हुआ है, वह भारत में भी होना चाहिए।