सोशल मीडिया पर गोरखपुर विश्वविद्यालय का बताकर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो के साथ यूजर्स लिख रहे हैं कि गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एबीवीपी वालों ने पहले दारोगा की पिटाई की। इसके बाद यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
इस वीडियो को संदीप खासा नामक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा, “गोरखपुर यूनिवर्सिटी में ABVP वालों ने पहले दरोगा जी को पीटा फिर यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें ‘क्विंट हिन्दी’ के यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो 22 जुलाई 2023 को अपलोड मिला। जिसमें बताया गया है कि कुलसचिव और पुलिस से मारपीट के आरोप में 22 छात्रों पर FIR हुई है।
वहीं इस घटना के संदर्भ में अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गोरखपुर यूनिवर्सिटी में 21 जुलाई 2023 को ABVP के कार्यकर्ताओं पर पुलिस की मौजूदगी में वीसी और कुलसचिव से मारपीट का आरोप लगा है। इस मारपीट में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वीसी और कुलसचिव के साथ-साथ कुछ पुलिस वाले भी घायल हुए हैं।
Source- Amar Ujala
यह पूरा मामला छात्रों के निलंबन और फीस वृद्धि के खिलाफ एबीवीपी के प्रदर्शन से जुड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गोरखपुर विश्वविद्यालय में फीस में बढ़ोत्तरी की गई थी। इसके बाद एबीवीपी ने इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था।
Source- Dainik Jagran
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि गोरखपुर यूनिवर्सिटी में हाल-फिलहाल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक साल पुराना जुलाई 2023 का वीडियो शेयर किया गया है।