सोशल मीडिया पर एक मलयालम अखबार की न्यूज कटिंग वायरल हो रही है। इस न्यूज कटिंग में छात्र-छात्राओं का नाम और उनका रैंक लिखा गया है। इस न्यूज कटिंग को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यहां दी गई तस्वीरें NEET प्रवेश प्रश्नपत्र लीक के लाभार्थियों की हैं, जरा देखिए और अंदाजा लगाइए कि वे कौन हैं और किस धर्म के हैं? सभी केवल मुसलमान हैं।