
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “चुनाव के बाद बंगाल में क्या हो रहा है, देखिए घबराइये मत ये आप के साथ भी होगा, आज नही तो कल। देखिए मुसलमानो का आतंकवादी चहरा हिंदुओं पर हत्याचार किया जा रहा है जागो हिन्दुओं जागो”

वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी ऐसे ही दावों के साथ शेयर किया है। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो बांग्लादेश के यूट्यूब चैनल ‘Jago News’ पर 7 फरवरी 2024 को अपलोड मिला। इस वीडियो के साथ वेबसाइट पर प्रकाशित खबर का लिंक भी शेयर किया गया है, जिसमें घटना के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई है।
Jago News की रिपोर्ट के मुताबिक 4 फरवरी 2024 को मैमन सिंह के भालुका स्थित ग्रीन अरण्य पार्क घूमने आए एक परिवार पर पार्क के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हमला कर दिया। इस घटना के पीड़ित शाहजहां मियां ने भालुका मॉडल थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने हमले में शामिल ग्रीन अरण्य पार्क के तीन कर्मचारियों को 7 फरवरी की सुबह हबीरबाड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

वहीं अन्य बांग्लादेश की मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस घटना को ग्रीन अरण्य पार्क का बताया गया है। Jugantor नामक वेबसाइट पर प्रकाशित न्यूज के अनुसार गाजीपुर जिले के श्रीपुर उपजिले के मुलैद गांव के रहने वाले केबल व्यापारी शाहजहां 4 फरवरी को अपनी बेटी अरफा, पत्नी फातेमा अख्तर निशी और तीन बहनों के साथ हबीरबारी इलाके के ग्रीन फॉरेस्ट पार्क में आए थे। उन्होंने पार्क में झूले की सवारी के लिए 5 टिकट लिए। जब उन्होंने झूला सवारी की कुव्यवस्था का विरोध किया, तो शाहजहां पर झूला संचालक मंसूर अली भड़क गया और उनके परिवार के सामने ही गाली-गलौज करने लगा। जब शाहजहां ने इसका विरोध किया तो झूला संचालक ने अचानक उसके गाल पर तमाचा जड़ दिया और फिर हाथापाई शुरू हो गई।


निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं है, बल्कि बांग्लादेश का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है। वहीं मुस्लिमों द्वारा हिन्दू परिवार पर हमला करने का दावा भी गलत है।