सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है , वीडियो शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि कर्नाटक में पीएम मोदी का पुतला फूंकते समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लु्ंगी में आग लग गई। @tripathi578 नाम के यूजर ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कर्नाटक में मोदी का पुतला जलाते समय पाँच कांग्रेसियों की लुंगी में आग लग गई! देखें कैसे हुआ यह सब। अब् मोदीजी के पुतले भी सबक सिखाने लग गये, मोदी जी पॉवर”
वहीं कई अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर इसी तरह के दावे किये हैं। जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है ।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो को कीफ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो एक फेसबुक पेज पर अपलोड मिला, वीडियो के कैप्शन में लिखा था “केरल में प्रदर्शन के दौरान हास्यस्पद घटना हुई और लुंगी ने आग पकड़ ली” (हिन्दी अनुवाद)।
इसके अलावा हमारी टीम ने कुछ कीवर्ड की मदद से आगे की पड़ताल की, हमें asianetnews के यूट्यूब चेनल पर 5 जुलाई 2012 को अपलोड यही वीडियो मिला। वीडियो में कैप्शन से पता चला कि पतनमतिट्टा में केएसयू कार्यकर्ताओं द्वारा एमजी विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला जलाया गया था, जिसमें केएसयू कार्यकर्ता झुलस गये थे और उनकी लुंगी में आग लग गई थी ।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर्स द्वारा वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है, क्योंकि वीडियो 2012 में केरल स्टुडेंट्स यूनियन द्वारा एमजी यूनिवर्सिटी के चांसलर का पुतला जलाये जाने के दौरान का है।