सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। एक महिला एक धार्मिक बैनर को पैरों तले कुचल रही है। इसके बाद कुछ लोग, बैनर को फाड़कर चिथड़े-चिथड़े करते भी नज़र आ रहे हैं।
राष्ट्रीय साप्ताहिक पत्रिका @epanchjanya सहित कई सोशल मीडिया यूज़र्स, वीडियो शेयर कर लिख रहे हैं कि- ‘कांग्रेसियों की शर्मनाक हरकत! भगवान राम की तस्वीर को पैर से कुचला, पोस्टर फाड़े। स्थानीय अखबार के मुताबिक, इन्हें BJP का पटका गले में डालकर भगवान राम का पोस्टर फाड़ने को कहा गया था।’
फ़ैक्ट-चेक
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए Google पर संबंधित की-वर्ड सर्च किया। इस दौरान हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट मिलीं।
पत्रिका न्यूज़ ने शीर्षक, ‘Jitu Patwari Statement Protest : ये क्या ! जीतू पटवारी का विरोध करते-करते भाजपाई फाड़ने लगे श्रीराम के होर्डिंग, Video’ के साथ रिपोर्ट पब्लिश की है, जिसमें बताया गया है कि- मध्य प्रादेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के विवादित बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे BJP कार्यकर्ताओं ने पटवारी के साथ होर्डिंग पर लगी श्री राम की तस्वीर भी फाड़ दी। साथ ही, महिला कार्यकर्ताओं ने उन तस्वीरों को अपने पैरों तले रौंद भी डाला।
एबीपी न्यूज़ ने भी इस घटना को कवर किया है, जिसके मुताबिक- जीतू पटवारी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसके ख़िलाफ़, विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता ने जीतू पटवारी के पोस्टर को कुचला, जिस पर श्रीराम की तस्वीर भी थी।
निष्कर्ष:
एबीपी न्यूज़ और पत्रिका न्यूज़ की रिपोर्ट्स से स्पष्ट है कि इंदौर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान भगवान राम की तस्वीर के साथ कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के पोस्टर को फाड़ा और उसे पैरों से कुचला। इसलिए पाञ्चजन्य सहित अन्य यूज़र्स का दावा भ्रामक है।