6 सितंबर,2021 को राइजिंग पाकिस्तान नाम के एक पेज ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें एक मैदान सैन्य वाहनों से भरा दिखाई दे रहा था। इस तस्वीर को कैप्शन दिया गया “पंजशीर में, यूएई के लिए सारी संपत्ति पर कब्जा कर लिया गया है” जिसका अर्थ है कि तालिबान ने इस क्षेत्र पर कब्जा करने के बाद तमाम उपकरणों को अपने कब्जे़ में ले लिया है।
इस तस्वीर को ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट किया गया। जिसे हजारों की संख्या में लाइक मिले वहीं सैंकड़ों यूजर्स द्वारा इस पर टिप्पणी की गईं हैं।
फैक्ट चेक:
तस्वीर को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि इस तस्वीर को पहली बार 2013 में अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा पोस्ट किया गया था। 2 अ्क्टूबर 2013 को पोस्ट की गई इस तस्वीर को कैप्शन दिया था कि, “कैंप वॉरियर, बगराम एयरफील्ड, अफगानिस्तान में भारी वाहनों की कतार शिपमेंट से पहले एक यार्ड को भर देती है।
इसलिए यह दावा झूठा है।