सोशल मीडिया पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती का वीडियो शेयर किया जा रहा है।
इस वीडियो में BSP सुप्रीमो मायावती को यह कहते सुना जा सकता है कि- “श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो आप को फ्री में राशन दिया है। अब यह जो क़र्ज़ है, इस चुनाव में आपको अदा करना है वोट के रूप में। बीजेपी को वोट देकर ये क़र्ज़ आपको अदा करना है।”
वीडियो शेयर करने वाले यूज़र्स लिख रहे हैं कि- “हिंदुओं से मायावती की अपील बीजेपी को वोट दें।”
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC की पड़ताल में सामने आया कि मायावती का आधा-अधूरा बयान भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। ओरिजिनल वीडियो में मायावती ने गांव-गांव घूमकर फ्री राशन के नाम पर वोट मांग रहे बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं का उदाहरण दिया था। इस बयान का आधा हिस्सा इस तरह वायरल किया जा रहा है, जिससे यह लगे की मायावती ने बीजेपी के लिए वोट की अपील की है।
DFRAC टीम ने पाया कि मायावती का ओरिजिनल वीडियो न्यज़ नेशन के यूट्यूब चैनल पर कैप्शन,“Uttar Pradesh के Badaun से BSP प्रमुख मायावती की Live Rally” के तहत 29 अप्रैल 2024 को अपलोड किया गया है।
इसमें 16:21 से 25:04 मिनट पर मायावती को सुना जा सकता है कि- केंद्र द्वारा पिछले कुछ समय से अति ग़रीब परिवारों को अस्थाई तौर पर फ़्री में जो थोड़ी सी खाद्य सामग्री दी जा रही है। उससे उनका स्थाई तौर पर भला होने वाला नहीं है। आप लोगों को मालूम है कि पिछले कुछ समय से भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो ग़रीब लोग हैं, उनको थोड़ा सा राशन देकर, उसके एवज़ में, जब चुनाव होता है, चाहे असेंबली का हो या पार्लियमेंट का। इस समय पार्लियमेंट का चुनाव हो रहा है। तो भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के लोग करते क्या हैं, गांव गांव में जाते हैं, और गांव गांव में जाकर, ग़रीब लोगों को ये कहते हैं उनकी बस्तियों में जाकर कि भारतीय जनता पार्टी ने, श्री नरेंद्र मोदी जी ने खाने के लिए फ्री में राशन दिया है। आपको यह क़र्ज़ अदा करना है। इसलिए आपको बीजेपी को वोट देना चाहिए। लेकिन मैं अपने ग़रीब भाइयों को बुज़ुर्गों को, माताओं-बहनों को ये कहना चाहती हूं कि आपको उनके बहकावे में नहीं आना है। जो भी फ्री में आपको थोड़ा-बहुत राशन दिया जा रहा है। खाद्य सामग्री दी जा रही है, ये मोदी जी की जेब से नहीं, बीजेपी की जेब से नहीं दी जा रही है, बल्कि आप लोग जो टैक्स देते हैं, जनता टैक्स दे रही है, उस टैक्स के पैसे से, आपको खाद्य सामग्री दी जा रही है। इसलिए आप लोगों को इनके बहकावे में नहीं आना है। ये नहीं सोचना है कि हमने इनका नमक खाया है, नमक अदा करना है। ये तो आपका ही, अपना नमक है। टैक्स द्वारा दिया गया ये आपका अपना नमक है। इसलिए आप लोगों को उनके बहकावे में क़तई नहीं आना है।
वहीं, टीम को 2 मई 2024 को BSP द्वारा किया गया मायावती का एक वीडियो एक्स पोस्ट मिला, जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि- “केंद्र द्वारा पिछले कुछ समय से अति गरीब परिवारों को अस्थायी तौर पर जो मुफ्त में थोड़ी सी सामग्री दी जा रही है उससे स्थायी तौर पर भला नहीं होने वाला है. गरीबी फ्री राशन से नहीं रोजगार से मिटेगी जिस पर बीएसपी की सरकार काम करेगी और साथ ही पिछड़े व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर भी लगाम लगाई जाएगी |”
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि BSP प्रमुख मायावती का वायरल वीडियो आधा आधुरा है, क्योंकि वह समझा रही हैं कि आरएसएस-बीजेपी के लोग ग़रीबों से इस तरह फ़्री राशन के एवज़ वोट देने की बात कहते हैं। इसिलए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।