सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें भीड़ नारा लगा रही है कि ‘मोदी जी तुम लठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं’।
यूज़र्स वीडियो पोस्ट कर दावा कर रहे हैं कि ख़ालिस्तानी आंदोलनों से परेशान हरियाणा के युवा रैली निकाल यह नारे लगा रहे हैं।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
हरियाणा पुलिस ठोको बजाओ
— Nehra (@Nehra_Singh80) February 14, 2024
हम तुम्हारे साथ हैं ✊
ख़ालिस्तानी आंदोलनों से परेशान हरियाणा के युवा
Note – अब कुछ बुद्धिजीवी कहेँगे ये पुरानी वीडियो है… हे ईश्वर इन्हे सद्बुद्धि दे ✍️ pic.twitter.com/GlR6pgptZv
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वीडियो को कुछ की-फ़्रेम में कन्वर्ट किया, फिर उन्हें रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनके अनुसार- नागरिकता कानून (CAA) को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के समय CAA के पक्ष में यह रैली दिसंबर 2019 में निकाली गई थी। वीडियो में ज़्यादातर युवा हैं जो कह रहे हैं- मोदी जी तुम लठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं।
लोकमत की न्यूज़ के अनुसार- वायरल वीडियो को हरियाणा के बीजेपी नेता जवाहर यादव ने 26 दिसंबर 2019 को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में एक रैली का वीडियो शेयर किया था। जो ट्विटर पर वायरल हो गया था। वीडियो को शेयर करते हुए जवाहर यादव ने लिखा था,“हरियाणा की रैली देश की रैलियों से थोड़ी अलग होती है। मोदी जी तुम लठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं। पिछले कई दिनों से देश में नागरिकता कानून (CAA) को लेकर हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं।”
वहीं, अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी यही वीडियो पोस्ट किया गया था।
निष्कर्ष:
DFRAC के फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो 2019 का है, जिसे यूज़र्स संदर्भहीन और भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। क्योंकि, वीडियो में प्रो-सीएए भीड़ प्रदर्शनकारियों के विरोध में और दिल्ली पुलिस के समर्थन में नारे लगा रही थी।